MP में फिर शुरू हुई झमाझम बारिश, इंदौर-उज्जैन और जबलपुर समेत इन जिलों में अलर्ट!

एमपी तक

• 05:34 AM • 17 Aug 2023

MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Heavy Rain) पर लगा लंबा ब्रेक खत्म होने जा रहा है. दरअसल नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ट्रफ लाइन शिफ्ट होने से मध्य प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत जबलपुर, इंदौर और […]

weather, mp news, mp weathrer, rain in mp

weather, mp news, mp weathrer, rain in mp

follow google news

MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश (Heavy Rain) पर लगा लंबा ब्रेक खत्म होने जा रहा है. दरअसल नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ट्रफ लाइन शिफ्ट होने से मध्य प्रदेश में फिर से बारिश शुरू हो गई है. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में कल बारिश दर्ज की गई. आगामी 2-3 दिनों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें...

सर्कुलेशन उत्तर की ओर से बंगाल की खाड़ी की ओर शिफ्ट हो रहा है. इससे भोपाल, दमोह, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया, उज्जैन, इंदौर, धार और सिवनी जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई. आगामी 24 घंटों के भीतर कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट

नया वेदर सिस्टम 20-21 अगस्त तक एक्टिव रहेगा, जिससे आगामी 3-4 दिनों तक प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश देखी जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ, देवास, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, इंदौर, छिंदवाड़ा में हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मंडला, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, भिंड, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन, रतलाम, नर्मदापुरम और अनूपपुर जिले में भी बारिश के आसार हैं.

अगस्त के महीने में बारिश औसत से कम हुई है. बारिश पर लगा ब्रेक प्रदेश में तापमान भी बढ़ा रहा था, जिसकी वजह से उमस और गर्मी ने लोगों का हाल-बेहाल कर रखा है. बारिश शुरू होने से गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP में फिर से एक्टिव होगा मानसून, होगी जोरदार बारिश, जानें कब मिलेगी उमस और गर्मी से राहत

    follow google newsfollow whatsapp