MP के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव, सीधी-सिंगरौली समेत इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

इज़हार हसन खान

02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 5:41 AM)

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजधानी भोपाल (Bhopal Weather) […]

weather news, rain alert, madhya pradesh

weather news, rain alert, madhya pradesh

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश (Rain) का दौर लगातार जारी है. प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो राजधानी भोपाल (Bhopal Weather) समेत मध्य के जिलों में मौसम (Mp mausam) साफ रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

मौसम जानकारों की मानें तो ट्रफ लाइन शिफ्ट हो रही है, जिसकी वजह से मानसूनी एक्टिविटी कम हो गई है. अगस्त के महीने की शुरुआत में ही बारिश कम होने लगी है. आगामी 3 दिनों तक पूर्वी हिस्से में बारिश की संभावना है. भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, राजगढ़, देवास, हरदा, भिंड, दतिया जिलों में हल्की गरज-चमक और बौछारों की संभावना है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है. जबलपुर, दमोह, सतना, रीवा, कटनी, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, अनुपपुर, शहडोल और उमरिया जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बैतूल, सिवनी, बालाघाट, मंडला, मैहर, चित्रकूट, सागर, बांधवगढ़, छतरपुर, नरसिंहपुर और डिंडोरी जिलों में भी बारिश का अनुमान है. ग्वालियर, गुना, विदिशा, खजुराहो, निवारी, ओरछा, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा जिलों में सुबह के समय मौसम में नमी रहेगी, वहीं बारिश से राहत मिलने की वजह से गर्मी और उमस बढ़ेगी

कम हुई मानसून की रफ्तार

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून की रफ्तार हुई कम हुई है. प्रदेश में जुलाई महीने में 460 mm बारिश दर्ज हुई है. अगस्त में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस मानसून में औसत से कम होगी बारिश. अब तक मध्यप्रदेश में 5 प्रतिशत बारिश कम हुई है. बीते साल अगस्त 2022 में 768 mm बारिश दर्ज हुई थी. वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में अब तक अच्छी बारिश हुई है. इंदौर, धार , बड़वानी, खरगोन, झाबुआ और बुरहानपुर जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 5 अगस्त से फिर से मौसम में बदलाव दिखाई देगा. 3 दिन के बाद मॉनसून एक्टिविटी में तेजी आएगी, जिससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि रीवा,जबलपुर, सागर, सभांग में भारी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: mp weather: आज फिर बारिश से तरबतर होगा एमपी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी

    follow google newsfollow whatsapp