Weather Update: MP में ठंड और कोहरे की दोहरी मार, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

एमपी तक

19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 3:11 AM)

मध्य प्रदेश में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते एक सप्ताह से तापमान गिरने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने ठंड-ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ आने वाले दिनों में बारिश होने की संभवाना भी जताई है.

Bhopal News, MP News, aaj ka mausam, Madhya Pradesh Weather latest news, MP Weather samachar in hindi, MP Weather news hindi me, MP Weather news today, MP Weather news in hindi, MP Weather ki taja khabar, Orange and yellow alert in MP, Bhopal jile ke

Bhopal News, MP News, aaj ka mausam, Madhya Pradesh Weather latest news, MP Weather samachar in hindi, MP Weather news hindi me, MP Weather news today, MP Weather news in hindi, MP Weather ki taja khabar, Orange and yellow alert in MP, Bhopal jile ke

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते एक सप्ताह से तापमान गिरने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने के साथ-साथ आने वाले दिनों में बारिश होने की संभवाना भी जताई है. फिलहाल मौसम विभाग की माने तो 3-4 दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. हालांकि अगले हफ्ते नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से बादल छाने और कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

लगातार बढ़ रही ठंड के कारण कई जिलों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. सभी जिलों का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में लुढक कर 6.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, उमरिया और रीवा में भी 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. इनमें शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं, यहां हल्का और मध्यम कोहरा छाए रह सकता है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों का मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.

क्या है मौसम विभाग का अलर्ट?

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह से मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इसके असर से बादल छाने के साथ 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं दिन के तापमान में गिरावट, तो रात के तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म होते ही बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: Crime News: फार्महाउस में चल रही थी पार्टी तभी चली गोली, पूर्व सरपंच की हत्या; मची भगदड़

    follow google newsfollow whatsapp