MPPSC Result : राज्यसेवा 2019 का अंतिम परिणाम जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी, जानें कौन है टॉपर

एमपी तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 27 2023 5:08 AM)

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है.. इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार पिछले 4 सालों से कर रहे थे. देर रात जारी इस हुए MPPSC रिजल्ट ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.

MPPSC Result 2019, MPPSC Result 2023 News, Panna News In Hindi, MPPSC 2019 Result, MPPSC 2019 Result Topper, mppsc 2020 final result, mppsc 2019 final result list, Panna Girls Selected in MPPSC 2019, Priya Pathak, who is Priya Pathak, Priya Pathak mppsc

MPPSC Result 2019, MPPSC Result 2023 News, Panna News In Hindi, MPPSC 2019 Result, MPPSC 2019 Result Topper, mppsc 2020 final result, mppsc 2019 final result list, Panna Girls Selected in MPPSC 2019, Priya Pathak, who is Priya Pathak, Priya Pathak mppsc

follow google news

MPPSC Result 2019: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है.. इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवार पिछले 4 सालों से कर रहे थे. देर रात जारी इस हुए MPPSC रिजल्ट ने केवल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जबकि 13 प्रतिशत अभ्यर्थियों के नाम होल्ड कर दिए गए है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि MPPSC रिजल्ट में टॉप टेन में से 7 लड़कियों ने बाजी मारी है. तो वहीं इस परीक्षा में प्रिया पाठक ने टॉप किया है. MPPSC द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 DSP, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. 13 प्रतिशत रिजल्ट को MPPSC द्वारा अभी होल्ड पर रखा गया है. होल्ड किए गए 13 प्रतिशत रिजल्ट ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर कोर्ट के फैसले के बाद जारी किया जाएगा.

एक परीक्षा का रिजल्ट 2 बार बदला

MPPSC 2019 का यह एक ऐसी इकलौती परीक्षा है, जिसमें दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गई थी. लेकिन इसका रिजल्ट एक ही बना था. इससे पहले MPPSC PCS की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दो बार बदला जा चुका है. इस परीक्षा के चयन प्रक्रिया को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है. बीते दिनों तक हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश के जरिए 389 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल करने का आदेश दिया था. यह आदेश अगस्त में आया था. पीएससी इसके खिलाफ फिर कोर्ट में गया. पीएससी ने कहा कोर्ट ने पुराने आदेश को रद कर दिया. इसके बाद पीएससी ने विधिक राय की प्रक्रिया की. तुरत-फुरत में मंगलवार रात 11 बजे बाद रिजल्ट को पीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने शिवराज सरकार के इस बड़े फैसले को बदला, भोपाल में दिखेगा असर

    follow google newsfollow whatsapp