तेज ठंड की वजह से मध्यप्रदेश में लोग थर-थर कांप रहे, सर्दी इतनी कि सब कुछ जम गया

एमपी तक

23 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 23 2024 8:20 AM)

तेज ठंड की वजह से पूरा मध्यप्रदेश इस समय थर-थर कांप रहा है. मध्यप्रदेश में सर्दी इतनी तेज पड़ रही है कि सब कुछ जम सा गया है. लोगों को ठंड से राहत के लिए सिगड़ी, हीटर इत्यादि की मदद लेना पड़ रही है.

MP Weather Update, weather news, madhya Pradesh, severe cold wave in bundelkhand, weather latest news, weather update news,skymet weather news,mp weather news,mp temprature, severe cold wave in mp,bundelkhand weather news,bundelkhand temperature, cold

MP Weather Update, weather news, madhya Pradesh, severe cold wave in bundelkhand, weather latest news, weather update news,skymet weather news,mp weather news,mp temprature, severe cold wave in mp,bundelkhand weather news,bundelkhand temperature, cold

follow google news

MP Weather Update: तेज ठंड की वजह से पूरा मध्यप्रदेश इस समय थर-थर कांप रहा है. मध्यप्रदेश में सर्दी इतनी तेज पड़ रही है कि सब कुछ जम सा गया है. लोगों को ठंड से राहत के लिए सिगड़ी, हीटर इत्यादि की मदद लेना पड़ रही है. अमूमन जनवरी के आखिरी सप्ताह के आते-आते सर्दी कम होने लगती है, लेकिन इस बार सर्दी का सितम मध्यप्रदेश पर कुछ ज्यादा ही पड़ रहा है. सर्दी कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है और मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि 26 जनवरी के बाद सर्दी इससे भी अधिक बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, खजुराहो, रीवा, पचमढ़ी जैसे शहरों की रातें बहुत ठंडी गुजर रही हैं. इन शहरों में ठंड का असर बहुत ज्यादा है. दतिया का तापमान बीती रात 3 डिग्री के आसपास रहा है. ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव जैसे शहरों में लगातार तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. अब बढ़ती ठंड का असर भोपाल, इंदौर तक भी देखा जा रहा है. इन शहरों में भी अब ठंड बढ़ने लगी है. जबकि इन शहरों में अमूमन ठंड कम ही पड़ती है. लेकिन यहां भी सर्द हवाएं सभी को ठिठुरने को मजबूर कर रही हैं.

सबसे बुरे हालात ग्वालियर और खजुराहो जैसे शहरों के हैं. यहां पर ठंड का असर सबसे ज्यादा है. बीते दिन खजुराहो और दतिया का तापमान लगभग आसपास ही रहा है. इसके कारण लोगों को दैनिक जीवन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तेज ठंड की वजह से शहरों में सुबह 10 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया और भिंड जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिलों में तीव्र शीतल दिन रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, शिवपुरी, ग्वालियर और मुरैना जिलों में कोल्ड डे रहने के आसार हैं. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है.

ये भी पढ़ें- MP Weather: शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, छतरपुर-सागर में कोल्ड-डे, 2.5 डिग्री पहुंचा पारा

    follow google newsfollow whatsapp