पटवारी परीक्षा में धांधली पर टॉपर की बहन बोली- मां को 2 साल से कैंसर और अब पूनम डिप्रेशन में

सर्वेश पुरोहित

19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 4:03 AM)

MP Patwari Scam:  पटवारी परीक्षा एग्जाम की टॉपर पूनम राजावत का वीडियो वायरल होने के बाद परिवार का कहना है कि वो डिप्रेशन में चली गई है. परीक्षा के लिए पूनम तीन साढ़े तीन साल से तैयारी कर रही थी. परिवार ने बताया कि पूनम कल ज्ञापन देने भोपाल गई थी. रास्ते मे उसकी तबियत […]

Topper's sister said on rigging in Patwari exam - mother cancer for 2 years and father security guard

Topper's sister said on rigging in Patwari exam - mother cancer for 2 years and father security guard

follow google news

MP Patwari Scam:  पटवारी परीक्षा एग्जाम की टॉपर पूनम राजावत का वीडियो वायरल होने के बाद परिवार का कहना है कि वो डिप्रेशन में चली गई है. परीक्षा के लिए पूनम तीन साढ़े तीन साल से तैयारी कर रही थी. परिवार ने बताया कि पूनम कल ज्ञापन देने भोपाल गई थी. रास्ते मे उसकी तबियत खराब हो गई है. उसे बेमतलम में परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

जब MP Tak पूनम राजावत के घर पहुंचा तो पूनम घर पर नहीं मिली, पूनम की छोटी बहन रिया ने बताया कि उसकी तबियत खराब है. वह डिप्रेशन में चली गई है. जब पटवारी परीक्षा का परिणाम आया था तो पूरा परिवार बहुत खुश था कि परिवार में किसी की तो पहली सरकारी नौकरी लगी, लेकिन जब से परीक्षा में फर्जीवाड़े की खबर सुनी तो मायूसी छाई हुई है.  

डिप्रेशन में चली गई टॉपर पूनम राजावत
पूनम राजावत की बहन रिया राजावत ने बताया कि मेरी बहन ने तीसरी रेंक आई है, और लड़कियों में दूसरी रेंक आई है. अचानक परीक्षा पर उठ रहे सवालों से वो डिप्रेशन में चली गई है. कल भोपाल गई थी ज्ञापन देने के लिए वहीं रास्ते मे उसकी तबियत खराब हो गई है. वहां से वापस में ट्रेन नहीं मिल रही है. जैसे ही पूनम घर आ जाएगी हम आपकी उससे बात करा देंगे.

परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं- रिया राजावत
परिवार के आर्थिक हालात ठीक नहीं है. पिता जी गार्ड की नौकरी करते हैं जिससे उन्हें महज 10 हजार रूपये महीना मिलता है. उन्हीं 10 हजारा रूपयों से परिवार का भरण पोषण हो रहा है. मां 2 साल से कैंसर की बीमारी से लड़ रही हैं. हमारे पास इतना पैसा भी नहीं है कि हम मां का इलाज किसी अच्छे अस्पताल में करा सकें. मां की बीमारी से पूरा परिवार बिखर सा गया है. लेकिन हम फिर भी उनका इलाज नहीं करा पा रहे हैं.

परिवार में किसी की पहली सरकारी नौकरी
पूनम राजावत जो कि मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा में मैरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उनके परिवार का कहना है कि हम लोग रिजल्ट देखकर बहुत खुश हुये थे, क्योंकि पहली बार परिवार में किसी की पहली नौकरी लगी थी, पूनम ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से तैयारी की है. तब जाकर उसको सफलता मिली है, लेकिन परीक्षा पर उठ रहे सवालों के बीच पूरा परिवार परेशान है.

ये भी पढ़ें: MP में कितने जिले हैं? इस सवाल पर पटवारी परीक्षा की टॉपर की खुल गई पोल, नहीं दे पाईं जवाब

    follow google newsfollow whatsapp