हरदा को बारूद के ढेर पर बैठाने वाले राजेश अग्रवाल की एक ओर फैक्ट्ररी का खुलासा, पूरा शहर खतरे में

रवीशपाल सिंह

07 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 7 2024 11:07 AM)

हरदा में हुए बारूद धमाने ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जिस बारूद गोदाम में यह धमाका हुआ था, उसका संचालक राजेश अग्रवाल इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी है. लेकिन जिस फैक्टरी में यह धमाका हुआ है, वह राजेश अग्रवाल की कोई इकलौती फैक्टरी नहीं थी.

Harda blast case, Harda News, Harda's culprit, MP News, Harda bomb blast

Harda blast case, Harda News, Harda's culprit, MP News, Harda bomb blast

follow google news

Harda blast case: हरदा में हुए बारूद धमाने ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. जिस बारूद गोदाम में यह धमाका हुआ था, उसका संचालक राजेश अग्रवाल इस पूरे घटनाक्रम का मुख्य आरोपी है. लेकिन जिस फैक्टरी में यह धमाका हुआ है, वह राजेश अग्रवाल की कोई इकलौती फैक्टरी नहीं थी बल्कि उसके जैसी एक ओर फैक्टरी हरदा में है और वहां भी गैर कानूनी तरीके से बम और आतिशबाजी बनाने का काम जारी है. एमपी तक राजेश अग्रवाल की इस दूसरी फैक्टरी तक भी पहुंची और यहां पर खुले में धूप में बम बनाने की सामग्री सूखती मिली. बारूद बड़े पैमाने पर खुले में पड़ा मिला. जाहिर है कि हरदा का पुलिस-प्रशासन बड़ी चूक कर गया है और हरदा शहर में न जाने ऐसी कितनी फैक्टरियां हैं, जहां बारूद के गोदाम भरे पड़े हैं. कहना मुनासिब होगा कि हरदा शहर इस समय बारूद के ढेर पर बैठा हुआ है. राजेश अग्रवाल की फैक्टरी में कैसे मिले हालात, विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- Harda Blast: बुजुर्ग ने खोल दिया विस्फोट वाली ‘पटाखा फैक्ट्री का राज’! 3 साल पहले ऐसा क्या हुआ था?

    follow google newsfollow whatsapp