इंस्टाग्राम पर 25 फेक अकाउंट, 40 लड़कियों की शिकायत के बाद आरोपी अरेस्ट, NSA के तहत हुई कार्रवाई

शकील खान

02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 1:49 AM)

Dewas Crime News:  मध्य प्रदेश की देवास पुलिस (Dewas Police) ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है. आरोपी इंस्टाग्राम (Instagram) से तस्वीरें उठाकर फोटो मॉर्फिंग करता था. इसके बाद एडिट की गई तस्वीरों को को भेजकर उन्हीं लड़कियों को ब्लैकमेल (blackmailing) करने जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम देता था. करीब 40 लड़कियों और महिलाओं की ओर […]

Rasuka Dewas Madhya Pradesh blackmailing blackmailing on Instagram nude photos nude photos of girls photo morphing Dewas Police MLA Gayatri Raje Pawa

Rasuka Dewas Madhya Pradesh blackmailing blackmailing on Instagram nude photos nude photos of girls photo morphing Dewas Police MLA Gayatri Raje Pawa

follow google news

Dewas Crime News:  मध्य प्रदेश की देवास पुलिस (Dewas Police) ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है. आरोपी इंस्टाग्राम (Instagram) से तस्वीरें उठाकर फोटो मॉर्फिंग करता था. इसके बाद एडिट की गई तस्वीरों को को भेजकर उन्हीं लड़कियों को ब्लैकमेल (blackmailing) करने जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम देता था. करीब 40 लड़कियों और महिलाओं की ओर से पुलिस थाने में इस प्रकार की शिकायतें दी गईं.  पुलिस ने आरोपी को बरोठा क्षेत्र के नापाखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार देर शाम आरोपी अभिषेक के खिलाफ रासुका की कार्रवाई कर 3 माह के लिए निरुद्ध किया है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल पीड़ित युवती और महिलाओं ने विधायक से भी आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. आज 18 वर्षीय आरोपी अभिषेक हिलोरिया के गिरफ्तार होने की ख़बर लगते ही विधायक गायत्रीराजे पवार सिटी कोतवाली थाने पहुंची. पुलिस को आरोपी को पकड़ने के लिए बधाई दी. 

लड़कियों ने विधायक से की थी शिकायत

इस दौरान उन्होंने कहा कि इन बच्चियों द्वारा हमें बताया गया था, कि यह आरोपी इन्हें प्रताड़ित कर ब्लैकमेल कर रहा था. परिजनों की आईडी भी हैक करके इनके फोटो वहां से निकाल रहा था. उनके फेस लेकर दूसरी फोटो पर लगाकर अपने 25 से ज्यादा अकांउट पर चला रहा था और इन बच्चियों को परेशान करता था. मैं पुलिस बल को बधाई और धन्यवाद देती हूं. सख्त कदम उठाते हुए इस लड़के को पकड़ा है. ऐसे अपराध देवास में नहीं चलने देंगे. आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.  

सायबर सेल की मदद से पकड़ा गया आरोपी

वहीं मीडिया से बातचीत में एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें यह आरोपी अभिषेक फोटो को मौफ़ करके इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर ब्लैकमेल करता था. इस आरोपी को हमने सायबर सेल के माध्यम से पकड़ा है. आरोपी पर प्रकरण दर्ज करके उस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को पकड़ने में साइबर सेल प्रभारी पवन यादव और प्रधान आरक्षक शिव प्रताप सिंह की महती भूमिका रही. 

मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी महिलाएं

आपको बता दें कि शातिर अभिषेक हिलोरिया 25 से ज्यादा id को चलाता था. जिसमें युवतियों के नाम की फर्जी id भी शामिल थी. यह युवतियों की ओरिजनल id से फ़ोटो निकालकर उन्हें न्यूड कर मॉर्फिंग कर फर्जी id में अपलोड करता था. फिर बारकोड भेजकर ब्लैकमेल करता था. जिसके चलते युवती और महिलाएं मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी. कुछ तो आत्महत्या करने का मन बना चुकी थी,लेकिन विधायक गायत्री राजे पवार और पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर पीड़ित युवतियों और महिलाओं को ढांढस बंधाया,उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी, और आख़िरकार आरोपी को पकड़ लिया गया. 

ध्यान भटकाने के लिए मुस्लिम नाम का लिया सहारा

आरापी ने एक id मुस्लिम नाम मुजाहिद हुसैन नाम की भी बनाई थी, ताकि लोगों का ध्यान भटका रहे. पुलिस ने शातिर आरोपी को पकड़ने के लिए फेसबुक से डाटा बुलवाया, चूंकि फेसबुक का सर्वर USA में है इसलिए डाटा आने में देर लगी. तकनीक की मदद से IP एड्रेस निकाले गए. आखिरकार कड़ी मेहनत कर तकनीकी मदद से पुलिस ने आरोपी अभिषेक का मोबाइल नम्बर खोज निकाला और फिर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें: Indore News: रक्षाबंधन के दिन बीच सड़क महिला को पीटने वाले कौन हैं? पुलिस पर उठ रहे सवाल

    follow google newsfollow whatsapp