खूंखार हुए लंगूर ने 40 लोगों को काट खाया, दहशत में लोग, नगर पालिका ने पकड़ने के लिए बनाया ये प्लान

पंकज शर्मा

21 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 21 2023 9:30 AM)

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक खूंखार लंगूर ने दो हफ्ते के अंदर 40 लोगों को काट खाया है. लंगूर ने इतना ज्यादा उत्पात मचा रखा है कि अब उससे निजात पाने के लिए नगर पालिका को ईनाम की घोषणा करनी पड़ी […]

Dreaded langur bitten 40 people, people in panic, municipality took this decision to catch

Dreaded langur bitten 40 people, people in panic, municipality took this decision to catch

follow google news

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक खूंखार लंगूर ने दो हफ्ते के अंदर 40 लोगों को काट खाया है. लंगूर ने इतना ज्यादा उत्पात मचा रखा है कि अब उससे निजात पाने के लिए नगर पालिका को ईनाम की घोषणा करनी पड़ी है. नगर पालिका अध्यक्ष ने लंगूर को पकड़ लेने पर 21 हजार रुपए राशि का नकद इनाम देने का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, राजगढ़ जिले में एक बंदर ने हंगामा मचा कर रख दिया है, इससे लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि पिछले 2 हफ्ते में 40 से ज्यादा लोगों को बंदर अपना शिकार बना चुका है. इस बंदर की वजह से पूरे राजगढ़ नगर में दहशत का माहौल है और नगर की कॉलोनियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन वन विभाग के द्वारा इसे पकड़ने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. इन वारदातों को लेकर लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों से जिला प्रशासन, वन विभाग और नगरपालिका की नाक में दम हो गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष ने वन विभाग पर लगाया ये आरोप

इसके बाद ही राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने बंदर को पकड़ने वाले व्यक्ति को 21000 रुपयों की नगद इनाम की घोषणा कर दी. नगर पालिका अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वन विभाग अपना काम ठीक से ना करते हुए लापरवाही बरत रहा है, जिसकी वजह से उन्हें यह घोषणा करनी पड़ी है. उन्होंने बताया कि दो उत्पाती बंदर ने 15 से 20 लोगों को काट लिया है. उनमें 5 से लेकर 7 तो बच्चे हैं. फॉरेस्ट और नगरपालिका की टीम बंदर को पकड़ने और भगाने का प्रयास तो कर रहे हैं.

यह काम वन विभाग का है, उसके बावजूद हमने बंदर को पकड़ने वाले को ₹21000 देने की घोषणा की, जो भी उसे पकड़कर सही सलामत सुरक्षित जगह छोड़ेगा उसको हम 21 हजार रुपया देंगे. फॉरेस्ट वाले सही से काम नहीं कर रहे हैं.

बंदर को यहां से पकड़ कर अन्य जगह छोड़ने के लिए भोपाल से अनुमति प्राप्त कर ली है इसके लिए डीएफओ इंदौर से संपर्क किया गया है वहां से विशेष रेस्क्यू दल को बुलाया जा रहा है यहां का स्टाफ भी जाल लेकर बंदर को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं नगर पालिका के अध्यक्ष के आरोप से मैं सहमत नहीं हूं उन्होंने कभी मुझसे इस तरीके की बात नहीं की है बंदर को तुरंत पकड़ने के लिए हमारे पास ऐसे संसाधन नहीं है जब तक हम बंदर को खाने पीने की चीजें उपलब्ध कराते रहेंगे बंदर का प्रकोप जारी रहेगा

राजगढ़ वार्ड क्रमांक 12 में शासकीय स्कूल की शिक्षिका रेखा मालवीय ने बताया कि स्कूल में एडमिशन चालू हो गए बालिकाएं पेरेंट्स हम सब लोग स्कूल परिसर में रहते हैं. बंदर का पकड़े जाना उचित है, क्योंकि वह बच्चों को घायल कर रहा है. फॉरेस्ट विभाग ने यहां पिंजरा लगाया था पर बंदर नहीं पकड़ा गया तो वह पिंजरा उठा कर ले गए. हमें बहुत डर लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: पानी मांगा तो कर दिया ऐसा मजाक कि एक की चली गई जान, इलाके में फैला सन्नाटा

    follow google newsfollow whatsapp