‘घर में किया मर्डर, फिर नदी में फेंक दी लाश’, BJP नेता सना खान के हत्यारे पति ने सब कबूला

धीरज शाह

12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 1:35 PM)

Sana Khan Murder: नागपुर की जिस बीजेपी महिला नेत्री सना खान (Sana Khan Murder) का जबलपुर में मर्डर हो गया, उसका कद महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बढ़ रहा था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हों या फिर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस इन सभी बड़े दिग्गज नेताओं तक सना खान की […]

Sana Khan Murder, Sana Khan BJP Leader Jabalpur News Nagpur BJP Netri Murder

Sana Khan Murder, Sana Khan BJP Leader Jabalpur News Nagpur BJP Netri Murder

follow google news

Sana Khan Murder: नागपुर की जिस बीजेपी महिला नेत्री सना खान (Sana Khan Murder) का जबलपुर में मर्डर हो गया, उसका कद महाराष्ट्र की राजनीति में तेजी से बढ़ रहा था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हों या फिर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस इन सभी बड़े दिग्गज नेताओं तक सना खान की डायरेक्ट पहुंच थी. एमपी तक ने जब सना खान के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो उसमें मौजूद सना खान के फोटो देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी में उसकी हैसियत बहुत तेजी से मजबूत हो रही थी. अब सना के पति ने अपने कबूलनामे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, लेकिन अब तक सना की डेड बॉडी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार सना खान के मर्डर के मामले में कई चौंकानें वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. जबलपुर में रहने वाले आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ सना खान ने कथित तौर पर कोर्ट मैरिज कर ली थी. इस संबंध में पुलिस के हाथ कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी लगे हैं. अमित पहले सना खान का बिजनेस पार्टनर हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे जब इनके बीच संबंध मजबूत हुए तो सना खान ने अमित उर्फ पप्पू साहू के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी.

पुलिस के अनुसार 50 लाख रुपए के लेन-देन और कुछ पुराने विवादों के चलते सना खान का अपने कथित पति अमित उर्फ पप्पू साहू से जबलपुर में 2 अगस्त को घर में ही झगड़ा हो गया था और इस झगड़े के दौरान आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू ने डंडा से सना खान के सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी थी और उसी रात हिरण नदी में उसका शव भी फेंक दिया था.

पुलिस के लिए अब शव की तलाश करना बन गया चुनौती

बीजेपी नेत्री सना खान का शव आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू ने हिरण नदी में 2 अगस्त को ही फेंक दिया था. तेज बारिश की वजह से नदी उफान पर थी और ऐसे में सना खान का शव बहकर किसी अन्य दिशा में चला गया है. पुलिस के लिए अब सना खान का शव तलाश करना चुनौती बन गया है. जब तक सना खान का शव नहीं मिल जाता, तब तक आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को कोर्ट में सजा दिला पाना पुलिस के लिए चुनौती बना रहेगा.

बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ हैं सोशल मीडिया पर फोटो

सना खान के सोशल मीडिया पेज पर कई दिग्गज बीजेपी नेताओं के साथ उसके फोटो हैं. बताया जाता है कि नागपुर की होने के कारण सना खान के संपर्क सीधे महराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से थे. कुछ अन्य आरएसएस नेताओं से भी उसका मेलजोल था. सोशल मीडिया पर मौजूद सना खान के फोटो देखकर समझा जा सकता है कि बीजेपी में उसकी हैसियत तेजी से मजबूत हो रही थी. यहीं वजह है कि मात्र 10 साल पहले राजनीति में सक्रिय होने वाली सना खान मामूली कार्यकर्ता से बढ़कर नागपुर भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा का महामंत्री के पद तक पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ेंBig breaking: नागपुर की लापता BJP नेता सना खान की हुई हत्या, जबलपुर से पकड़ा आरोपी

    follow google newsfollow whatsapp