जीभ काटकर महाकाली बनने का करता था नाटक, करोड़ों का फ्रॉड करने वाले Youtube बाबा का भांडाफोड़

विकास दीक्षित

27 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 27 2023 11:33 AM)

MP Crime: गुना पुलिस ने करोड़ों रुपये ठगने वाले यूट्यूब बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम योगेश मेहता है, जो उज्जैन जिले के बड़नगर का निवासी है. आरोपी योगेश मेहता ने उज्जैन, रतलाम, मंदसौर समेत कई अन्य शहरों में 5.50 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. अपने शातिर अंदाज के चलते आरोपी यूट्यूब […]

Youtube baba busted for fraud of crores, such is the connection with UP, big disclosure of police

Youtube baba busted for fraud of crores, such is the connection with UP, big disclosure of police

follow google news

MP Crime: गुना पुलिस ने करोड़ों रुपये ठगने वाले यूट्यूब बाबा को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम योगेश मेहता है, जो उज्जैन जिले के बड़नगर का निवासी है. आरोपी योगेश मेहता ने उज्जैन, रतलाम, मंदसौर समेत कई अन्य शहरों में 5.50 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. अपने शातिर अंदाज के चलते आरोपी यूट्यूब बाबा की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब गुना जिले के मृगवास की रहने वाली पूजा परिहार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि उसके साथ म्युचुअल फंड के नाम पर 5.50 लाख रुपये की धोखाधडी की गई है.

यह भी पढ़ें...

पूजा परिहार ने पुलिस को बताया कि 1 साल पहले उसने You Tube पर वीडियो देखा था. वीडियो में एक बाबा जीवन से संबंधित परेशानियों को दूर करने का दावा कर रहा था. वीडियो की लिंक के नीचे मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. जब युवती पूजा परिहार ने उस मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो दूसरी ओर से योगेश मेहता नाम के व्यक्ति ने फोन पर बात की. योगेश मेहता ने बताया कि बड़नगर उज्जैन का निवासी है. आईडीबीआई बैंक में एजेंट है. योगेश ने पूजा को म्युचुअल फंड में निवेश करने का झांसा देते हुए कहा कि लाभ कमाने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा.

पूजा ने 5.50 लाख रुपये योगेश को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन योगेश मेहता ने म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की न ही रसीद दी और न ही पॉलिसी दी. युवती पूजा परिहार एक साल तक म्युचुअल फंड की रसीद और पॉलिसी मांगती रही. एक साल बाद पीड़िता ने मृगवास थाने में आरोपी योगेश के खिलाफ 23 जून को एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस की छानबीन में बड़ा खुलासा
एफआईआर के आधार पर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो फर्जी यूट्यूब बाबा की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ. यूट्यूब के वीडियो पर जो मोबाइल नंबर था उसकी कॉल डिटेल्स निकलवाई गई. आरोपी की पत्नी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिल गया. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि योगेश मेहता पिछले कुछ दिनों से गायब है. इस बीच पुलिस को योगेश की पत्नी के कॉल डिटेल्स में उत्तर प्रदेश से जुड़े 3 फोन नंबर भी मिले जिनसे आरोपी लगातार संपर्क में था. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि योगेश उर्फ यूट्यूब बाबा का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से भी है. जो सिम कार्ड योगेश चला रहा था वो किसी अंकित के नाम पर दर्ज थी.

तीनों मोबाइल नंबर में से एक नंबर ऐसा था जो उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल तक चालू था. पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने मोबाइल फोन की लोकेशन पर भोपाल में छापेमारी की. भोपाल के एक होटल में आरोपी योगेश रह रहा था, जहां तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पुलिस ने फर्जी यूट्यूबर योगेश मेहता को गिरफ्तार कर लिया.

महाकाली का मंदिर बनाकर करता था ड्रामेबाजी
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए. आरोपी योगेश मेहता ने बताया कि वो अच्छा पढ़ा-लिखा है. योगेश के पास आर्ट्स में मास्टर्स डिग्री भी है. उज्जैन में खेती की जमीन और कीटनाशक की दुकान है. उज्जैन के बड़नगर में रहते हुए एक महाकाली धाम भी बनाया है, जहां लोगों के जीवन से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जाता है. योगेश ने बताया कि कुछ समय पहले वो उज्जैन के भैरव बाबा मंदिर गया था, तभी से उसे भैरव की सवारी आने लगे. कभी कभी महाकाली की सवारी भी आती है. योगेश के इस दावे के साथ-साथ वो जीभ काटने का नाटक करता तो कभी तंत्र मंत्र करता था. दिल्ली मुंबई के कई लोग योगेश के इस ड्रामेबाज़ी के झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हो गए.

वीडियोज देखकर ऐसे बनाता लोगों को शिकार
योगेश ने खुद का यूट्यूब चैनल बना लिया था. जिसमें स्वघोषित महाराज बनकर लोगों को ठगने लगा. लोग अपनी परेशानी लेकर यूट्यूब बाबा की शरण में जाने लगे. धीरे-धीरे यूट्यूब बाबा की प्रसिद्धि बढ़ने लगी और भक्त बनते गए. आरोपी योगेश ने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो अपलोड करे. कभी महाकाली की सवारी दिखाई तो कभी भैरव बाबा बनकर लोगों को ठगा. जीवन की परेशानियों, निसंतानता, धन लाभ के चक्कर में पड़कर कई लोग योगेश मेहता की ठगी का शिकार हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अंधविश्वास के नाम पर कई लोग योगेश की ठगी का शिकार हुए हैं.

यूट्यूब बाबा बनकर योगेश ने म्युचुअल फंड में निवेश कराया और लोगों के 5.50 करोड़ रुपये ठग लिया. विश्वास बनाये रखने के लिए म्युचुअल फंड्स के रिटर्न के बदले 8-10 हजार रुपये भी भक्तों के खाते में लौटाता था. आरोपी सट्टा खेलने का शौकीन है. योगेश के मोबाइल फोन से सट्टे के एप भी मिले हैं जिनमें करोड़ों का लेनदेन किया गया है. हाथ से लिखा हुआ हिसाब किताब भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर: 70 करोड़ की ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में BJP नेता का बेटा गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

    follow google newsfollow whatsapp