MPPSC Exam 2024: राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अक्टूबर में, आवेदन हुए शुरू, ये है आखिरी तारीख

एमपी तक

14 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 14 2024 2:44 PM)

MPPSC Mains Exam 2024:  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (State Services Exam) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी.

mptak
follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

MPPSC ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

point

MPPSC मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.

MPPSC Mains Exam 2024:  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (State Services Exam) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

एमपीपीएससी मैन्स एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू  हो चुकी है, जो कि 5 सितंबर तक चलेगी. उम्मीदवार 6 अगस्त से लेकर 5 सितंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्त होने के बाद आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जिलों में केंद्र निर्धारित किए जाएंगे. 

कब होगी मुख्य परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, इसके मुताबिक MPPSC एसएसई मुख्य परीक्षा (MPPSC Mains Exam 2024) 21 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. 11 अक्टूबर को आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा

आवेदन प्राप्त होने के बाद आयोग द्वारा परीक्षा के लिए जिलों में केंद्र निर्धारित किए जाएंगे. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, बड़वानी और बालाघाट जिलों में आयोजित की जाएगी. 

Date Time Subject
21 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 1
22 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 2
23 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 3
24 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 4
25 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य हिंदी एवं व्याकरण
26 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन
 

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि-  6 अगस्त से 5 सितंबर
  • प्रवेश पत्र जारी- 11 अक्टूबर को 
  • मुख्य परीक्षा- 21 अक्तूबर से 26 अक्तूबर के बीच

ये भी पढ़ें: Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में सीधे अधिकारी बनने का मौका, 895 पर निकलीं भर्तियां

    follow google newsfollow whatsapp