MPPSC SSE Mains Exam 2024: मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी परीक्षा?

एमपी तक

27 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 27 2024 3:44 PM)

MPPSC SSE Mains Exam 2024 Schedule:  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (State Services Exam) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

MPPSC SSE Mains Exam 2024

MPPSC SSE Mains Exam 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

point

उम्मीदवार MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

MPPSC SSE Mains Exam 2024 Schedule:  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (State Services Exam) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. एमपीपीएसी की मुख्य परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी. पात्र उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

एमपीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पात्र हैं. पंजीकरण प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी. उम्मीदवार 6 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा की तारीख

 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा के लिए आयोग 11 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी करेगा. एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

देखें शेड्यूल

Date Time Subject
21 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 1
22 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 2
23 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 3
24 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सामान्य अध्ययन 4
25 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सामान्य हिंदी एवं व्याकरण
26 अक्तूबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन


कितना है आवेदन शु्ल्क?

उम्मीदवारों को एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) (नॉन-क्रीमी लेयर), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और विकलांग व्यक्ति (PWD) श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इन श्रेणियों से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2024: सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, कितने उम्मीदवार सफल? देखें लिस्ट

    follow google newsfollow whatsapp