‘दोगलापन उनके खून में है’ ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ये क्या बोल दिया?

अनुज ममार

02 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 2 2023 7:38 AM)

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े हुए लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन कांग्रेस (Congress) अभी भी इस मुद्दे पर उन पर हमलावर है. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) पर हमला करते हुए उन्हें गद्दार करार दिया है. अजय सिंह ने पूरे सिंधिया […]

mptak
follow google news

MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े हुए लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन कांग्रेस (Congress) अभी भी इस मुद्दे पर उन पर हमलावर है. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल (Ajay Singh Rahul) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) पर हमला करते हुए उन्हें गद्दार करार दिया है. अजय सिंह ने पूरे सिंधिया परिवार को घेरा है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा रविवार को नरसिंहपुर के गाडरवारा पहुंची. अजय सिंह राहुल की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. इस दौरान आम सभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया ने भाजपा और सिंधिया पर जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें: MP Politcs: कमलनाथ आखिर क्यों बोले- ‘सीएम शिवराज को लोग बहुत याद करेंगे’ जानें!

उनके खानदान में है दोगलापन

कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए इतिहास में चले गए. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सिंधिया परिवार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘दोगलापन उनके खून में है. रानी झांसी को किस परिवार ने धोखा दिया, मुझे कहने की जरूरत नहीं है. बीपी सिंह की सरकार इन्हीं की दादी ने गिराई थी.’ अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला करते हुए कहा कि उसी परिवार का व्यक्ति फिर से वही कर बैठा है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं मोनिका बट्टी? जिनका कमलनाथ के गढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने पर शुरू हुआ विरोध

बदला लेना चाहते हैं शिवराज

नरसिंहपुर में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल और गाडरवारा से सांसद राव उदय प्रताप को टिकट दिए जाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह किसी पुरानी बात को लेकर दोनों से बदला लेना चाहते हैं, कभी न कभी धोखा दिया होगा. इसलिए दोनों सांसदों को विधानसभा की टिकट दी है, ताकि उनकी विदाई हो जाए. कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर उन्होंने पितृपक्ष के बाद आने की संभावना जताई है. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा की एक आध लिस्ट और आ जाए, फिर हम अपने पत्ते खोलेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में बदलाव की चर्चा पर पर सिंधिया का बड़ा खुलासा, जानें क्या बोले?

    follow google newsfollow whatsapp