3 दिसंबर को मतगणना रुकवाने के लिए प्रत्याशियों ने लगाई गुहार! सामने आई वजह

एमपी तक

• 12:16 PM • 26 Nov 2023

भोपाल में मतगणना पर पेंच फंस गया है. दरअसल, चुनाव आयोग में एक अर्जी लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि 3 दिसंबर को मतगणना न की जाए.

MP Election 2023 Shivraj Kamal Nath Kailash Vijayvargiya public hands Crowds polls voting day MP Breaking mp News update

MP Election 2023 Shivraj Kamal Nath Kailash Vijayvargiya public hands Crowds polls voting day MP Breaking mp News update

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) के लिए मतदान हो चुका है, नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 3 दिसंबर को मतगणना (Counting) की जाएगी, जिसके बाद नतीजे (MP Election Result) साफ हो जाएंगे. लेकिन भोपाल में मतगणना पर पेंच फंस गया है. दरअसल, चुनाव आयोग में एक अर्जी लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि 3 दिसंबर को मतगणना न की जाए, इसकी बजाय मतगणना के लिए कोई और दिन निर्धारित किया जाए. अब जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्यों है.

यह भी पढ़ें...

3 दिसंबर को न हो मतगणना

निर्वाचन आयोग के पास जो अर्जी पहुंची है, जिसमें भोपाल की मतगणना को 3 दिसंबर के स्थान पर किसी और दिन कराने की बात कही गई है. दरअसल, 3 दिसंबर का दिन भोपाल में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है. इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक भोपाल गैस त्रासदी 3 दिसंबर 1984 को हुई थी. जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और लाखों लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: MP News: इन निर्दलीय प्रत्याशियों को साधने में जुटीं बीजेपी-कांग्रेस? क्या सता रहा हार का डर?

मृतक आत्माओं को पहुंचेगा कष्ट

निर्वाचन आयोग में दी गई अर्जी में कहा गया है कि 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी का दिन है. अर्जी में कहा गया है कि तीन दिसंबर को अगर चुनावी परिणाम आएंगे, तो जश्न का माहौल होगा, ढोल नगाड़े बजेंगे, जिससे हजारों मृतक आत्माओं को कष्ट पहुंचेगा. हैरानी की बात ये है कि भोपाल की विधानसभा सीटों से खुद प्रत्याशियों ने ये अर्जी लगाई है. भोपाल उत्तर से निर्दलीय प्रत्याशी अताउल्ला इकबाल, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश नरवारे, नरेला से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी शमा तनवीर और भोपाल मध्य से समर्थित आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी शमसुल हसन ने ये अर्जी लगाई है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने भोपाल में बुला लिए अपने सभी 230 प्रत्याशी, मतगणना से पहले कांग्रेस में क्यों मची हलचल

चुनावी नतीजों का इंतजार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद साफ होगा की प्रदेश की सत्ता की बागडोर किस पार्टी के हाथ में होगी. हालांकि इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी सरकार बनने का दावा करती हुई नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: MP Election: चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने जिन नए जिलों की घोषणा की थी, वहां की जनता ने कर दिया खेला!

    follow google newsfollow whatsapp