कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही गिरा पहला विकेट, इस नेता ने कहा पार्टी को ‘बाय-बाय’

रवीशपाल सिंह

15 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 15 2023 9:09 AM)

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के साथ पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने इस्तीफा दे दिया है. अजय यादव खारगापुर से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला…इसके साथ ही अजय यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी […]

mp election 2023,mp assembly election 2023,mp assembly elections 2023,mp election,mp congress,congress,congress candidate list for mp election,mp congress list,congress candidate list,mp elections 2023,mp congress candidate 1st list,congress list,mp

mp election 2023,mp assembly election 2023,mp assembly elections 2023,mp election,mp congress,congress,congress candidate list for mp election,mp congress list,congress candidate list,mp elections 2023,mp congress candidate 1st list,congress list,mp

follow google news

MP Election 2023:  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के साथ पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने इस्तीफा दे दिया है. अजय यादव खारगापुर से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला…इसके साथ ही अजय यादव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग की उपेक्षा की है. पाट्री ने उन लोगों को टिकट दिया है जो पिछला चुनाव हार चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

अजय यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुये आरोप लगाया कि टीकमगढ़ में ओबीसी मतदाता सबसे ज्यादा है. लेकिन पार्टी ने तीनों सीटों पर एक ही वर्ग के लोगों को टिकट दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने खरगापुर से चंदा सिंह गौर को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद अजय यादव ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. सूची जारी होने के बाद कांग्रेस का ये पहला विकेट गिरा है. अब आने वाला वक्त बताएगा कि कांग्रेस को कितने लोग पार्टी को छोड़ सकते हैं.

बीजेपी को भी लगा आज बड़ा झटका

मध्यप्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस ने भले ही आज अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी हो, लेकिन इस लिस्ट के बाद कांग्रेस के बजाय बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. बीजेपी में बगावत का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. विंध्य हो या फिर मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के बाद अब एक बार फिर महाकौशल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: कांग्रेस की पहली सूची में किस नेता का रहा दबदबा? कौन अपनों को टिकट दिलाने में रहा सफल

कांग्रेस की पहली सूची में किस नेता का रहा दबदबा?

मध्यप्रदेश विधानसभा को देखते हुये कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का दबदबा रहा है. उनके ही अनुसार टिकटों का बंटवारा किया गया है. इस लिस्ट में कमलनाथ ने कई बागियों को मौका तो कई बागियों को बड़ा झटका दिया है. आपको बता दें इस लिस्ट में 69 वर्तमान विधायकों को मौका दिया गया है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: कांग्रेस की पहली सूची में किस नेता का रहा दबदबा? कौन अपनों को टिकट दिलाने में रहा सफल

    follow google newsfollow whatsapp