MP: क्या चुनाव में बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका, ताजा सर्वे चौंकाने वाले

एमपी तक

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 5:51 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा (Vidhansabha) की 230 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा है. विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) में जीत के लिए दोनों ही पार्टियां पूरे दमखम के साथ जुटी हुई हैं. दोनों […]

mp tak, mp election 2023, mp news, mp chunav, kamal nath, shivraj singh chauhan

mp tak, mp election 2023, mp news, mp chunav, kamal nath, shivraj singh chauhan

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा (Vidhansabha) की 230 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा है. विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) में जीत के लिए दोनों ही पार्टियां पूरे दमखम के साथ जुटी हुई हैं. दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. ऐसे में एक सर्वे (Survey) में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है. आइए जानते हैं कि ताजा सर्वे के मुताबिक किस पार्टी को मध्य प्रदेश की (Madhya Pradesh) सत्ता की चाबी मिलेगी…

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में इस बार जनता किसे मौका देने के बारे में सोच रही है, ऐसे में जनता का मूड भांपने एवं उसकी नब्ज टटोलने की कोशिश की गई है. टाइम्स नाउ नवभारत और ETG के ओपिनियन पोल में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. सर्वे की रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस बीजेपी को मात दे सकती है. यह सर्वे 20 सितंबर 2023 तक का है, जिसमें 2 महीनों के आंकड़े हैं. जिसमें कई इलाकों में भाजपा को नुकसान होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: यहां देखिए भाजपा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

सत्ता में होगा बड़ा फेरबदल

ताजा सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में इस बार कांग्रेस सरकार बनाते हुए दिख रही है. सर्वे (survey) अगर सच साबित हुआ तो भाजपा (BJP) को सत्ता से बाहर जाना पड़ सकता है. सर्वे के अनुसार विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav 2023) में भाजपा को 102 से 110 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अगर कांग्रेस की बात करें तो इसे 118 से 128 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस ओपिनियन पोल (opinion poll) के मुताबिक बीजेपी को 42.80% वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस को करीब एक प्रतिशत ज्यादा 43.80% वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य पार्टियों को कुल मिलाकर करीब 13 फीसद वोट मिलने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: क्या BJP के सुपर 8 ‘बॉस’ फंस गए कांग्रेस के चक्रव्यूह में, दिग्गजों के ग्राउंड पर इतनी खमोशी क्यों?

सर्वे की मानें तो मध्य प्रदेश में एंटी इंकमबेंसी का असर देखने को मिल रहा है और कांग्रेस भाजपा के मुकाबले आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है. यानी कि इस बार मध्य प्रदेश की सत्ता में बड़ा फेरबदल हो सकता है. हालांकि दोनों ही पार्टियों के बीच सीटों का ज्यादा अंतर नहीं है.

ये भी पढ़ें: टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले CM शिवराज- ‘मुझे किसी पद का लालच नहीं’

अन्य पार्टियों की स्थिति

इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी और बसपा समेत कई पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. ऐसे में चुनावी नतीजों पर इन दलों का विशेष असर देखने को मिल सकता है. हालांकि ये सभी राजनीतिक दल मिलकर भी भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले में कहीं पीछे नजर आते हैं. सर्वे के मुताबिक अन्य को 13 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. वहीं अगर सीटें की बात करें तो अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने किया विजयवर्गीय का प्लान चौपट, हेलीकॉप्टर से उतार कर सीधे बाइक पर बिठाया!

भाजपा और कांग्रेस में से कौन आगे

IBC 24 के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 110 से 120 सीटों पर जीत मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस 101 से 110 सीटें जीत सकती है. वहीं बसपा और आम आदमी पार्टी समेत अन्य पार्टियों के खाते में 5-10 सीटें आ सकती हैं. सर्वे के मुताबिक भाजपा कांग्रेस के मुकाबले में आगे नजर आ रही है.

सर्वे के नतीजे

अगर एबीपी न्यूज और सी वोटर्स के ताजा सर्वे की बात करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 105 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं कांग्रेस की बात करें तो 119 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ये भी पढ़ें: टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी से की बगावत, एक साथ सौंपा इस्तीफा

    follow google newsfollow whatsapp