MP Assembly Election Exit Poll: ‘मामा’ का ही रहेगा मध्य प्रदेश! लाड़लियों ने कैसे पलट दी बाजी? जानें इनसाइड स्टोरी

प्रतीक्षा

30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 3:07 PM)

एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मिली बढ़त का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया जा रहा है. जानते हैं कि सीएम शिवराज की इस योजना ने कैसे बाजी पलट दी.

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

follow google news

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प रहा है. चुनावी नतीजों का इंतजार है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल्स (Exit Polls) ने काफी हद तक परिणामों की तस्वीर साफ कर दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत दिख रहा है. वहीं कुछ एग्जिट पोल्स में भाजपा और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर है, तो कहीं कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. बीजेपी को मिली हुई बढ़त का श्रेय लाड़ली बहना योजना को दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कि सीएम शिवराज की इस महत्वकांक्षी योजना ने कैसे बाजी पलट दी.

यह भी पढ़ें...

India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश में बीजेपी- 140 से 162 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 68 से 90 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो अन्य के खाते में सिर्फ 0 से 1 सीट आती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 44 फीसदी पुरुषों ने वोट किया, जबकि 50 फीसदी महिलाओं ने वोट किए. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. वहीं कांग्रेस को 41 फीसदी पुरुषों ने वोट किया, जबकि कांग्रेस को 40 फीसदी महिलाओं ने वोट किए. माना जा रहा है कि ये लाड़ली बहना योजना का ही कमाल है.

बीजेपी ने अपने पाले में की महिला वोटर्स!

प्रदेश में करीब 2.72 करोड़ महिला वोटर्स हैं. बीजेपी ने इन्हीं महिला वोटर्स पर फोकस किया और अपने पाले में ले लिया. प्रदेश में 1.25 करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में बंपर मतदान हुआ. खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया, अब तक आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक बीजेपी को लाड़ली बहना योजना का खास फायदा मिला है.

ये भी पढ़ें: MP Exit Poll Result 2023: चल गया लाड़ली बहना का जादू, MP में BJP बंपर बहुमत के साथ कर रही है वापसी

लाड़ली बहना ने कर दिया कमाल?

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) को सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) का मास्टर स्ट्रोक कहा जाता है. इसकी वजह से न सिर्फ बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है, बल्कि इसने साइडलाइन हो चुके सीएम शिवराज को भी मुख्यधारा में लाकर खड़ा कर दिया. चुनावों से पहले आए कई ओपिनियन पोल्स और सर्वे में कांग्रेस को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई दिख रही थी. माना जा रहा था कि 18 सालों से सत्ता संभाल रहे सीएम शिवराज के खिलाफ भयंकर एंटी इंकमबैंसी है. वहीं एग्जिट पोल्स ने इन तमाम आंकड़ों को झूठा साबित कर दिया है. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई नजर आ रही है.

क्या है लाड़ली बहना योजना?

लाड़ली बहना योजना के जरिए लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपये डाले जाते हैं. लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 थी, जिसे बढ़ाकर 1250 किया गया. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने योजना की राशि को 3000 तक बढ़ाने का दावा किया है. इसके साथ ही लाड़ली बहना की पात्र महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाता है. BJP के घोषणा पत्र में लाड़ली बहनों को पक्का मकान देने का वादा किया गया है और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार के अवसर का भी वादा भी किया गया है.

एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस को बढ़त?

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया, Republic- Matrize, News 24-टुडेज़ चाणक्य के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.  News18- जन की बात में कांटे का मुकाबला है. वहीं एबीपी सी वोटर, TV9-Polstrat और Times Now-ETG के एग्जिट पोल्स कांग्रेस को बहुमत दिया है.

एग्जिट पोल्स बीजेपी कांग्रेस अन्य
News18- जन की बात 100-123 102-125 5
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 140-162 68-90 0-3
Republic- Matrize 118-130 97-107 00-02
ABP- सी वोटर 88-112 113-137 2-8
TV9-Polstrat 106-116 111-121 00-06
News 24-टुडेज़ चाणक्या 151 74 5
Times Now-ETG 105-117 109-125 1-5

 

ये भी पढ़ें: MP Election Exit Poll Results 2023: मध्य प्रदेश में हो गया बड़ा गेम? इस पार्टी को मिल रही बंपर जीत; क्षेत्रवार जानें

    follow google newsfollow whatsapp