‘हमने हेमा मालिनी तक नचवा दी’, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विवादित बयान पर मचा बवाल

अशोक शर्मा

• 03:18 AM • 26 Oct 2023

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) ने राजनीतिक पारा बढ़ा रखा है. आये दिन नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के एक बयान पर बबाल मच गया है. दतिया प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने चुनावी सभा के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) […]

Narottam Mishra's controversial statement on bjp MP Hema Malin, MP News, MP election 2023, MP Politics, Madhya Pradesh, Narrottam Mishra, Datia

Narottam Mishra's controversial statement on bjp MP Hema Malin, MP News, MP election 2023, MP Politics, Madhya Pradesh, Narrottam Mishra, Datia

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) ने राजनीतिक पारा बढ़ा रखा है. आये दिन नेताओं के अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के एक बयान पर बबाल मच गया है. दतिया प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने चुनावी सभा के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini) का जिक्र कर दिया. अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को गिनवाते हुए उन्होंने कहा ‘हमने दतिया में हेमा मालिनी तक को नचवा दिया.’ अब नरोत्तम मिश्रा के इस बयान का वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है, और उन्हें इस मुद्दे पर घेरा जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया (Datia) में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वे अपने कामों को गिनवा रहे थे. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब से वह दतिया आए हैं, तब दतिया का हर तरफ विकास हुआ है. खूब धार्मिक कार्यक्रम हुए हैं. इसी बीच वे धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रमों का जिक्र रहे थे. तभी हेमा मालिनी के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उनकी जुबान फिसल गई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस-भाजपा ने जेठ और बहू को चुनावी मैदान में भिड़ाया, कांग्रेसी बहू ने दे दिया तीन बार के विधायक को चैलेंज

‘हमने हेमा मालिनी तक नचवा दी’

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि हम जब 15 साल पहले आए थे तो पोस्टर लगवाया था, ‘उड़ान भरता दतिया’. उन्होंने कहा, ‘दतिया के अंदर जहां टैंकर चला करते थे, वहां फिल्टर बनाकर दिए. हमारे दतिया ने उड़ान भरी तो बायपास रोड बन गया, रिंग रोड बन गया. दतिया ने उड़ान भरी तो ये अस्पताल आज मेडिकल कॉलेज बन गया. ये झुग्गी झोपड़ियों से मल्टी स्टोरियां बन गईं. रे दतिया ने उड़ान भरी तो बागेश्वर धाम आए, प्रदीप मिश्रा आए. कलश यात्रा आयी. मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक नचवा दी हमने.’

हेमा मालिनी पर बयान देते हुए नरोत्तम मिश्रा शायद ये भूल गए कि हेमा मालिनी सिर्फ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी की सांसद भी हैं. अब गृहमंत्री मिश्रा के इस बयान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के टिकट बदलाव पर CM शिवराज का तंज, बोले- कपड़े फटे तो बदल गए कई टिकट….

    follow google newsfollow whatsapp