कौन हैं विक्रम मस्ताल, जिन्हें कांग्रेस ने दिया टिकट तो विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे?

नवेद जाफरी

16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 9:32 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, तभी लगातार पूरे प्रदेश भर से विरोध की खबरे सामने आ रही हैं. बीते दिन पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस के दर्जन भर से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है, कई […]

vikram mastal vikram mastal news vikram mastal hanuman actor vikram mastal sharma joined congress shivraj singh vs vikram mastal vikram mastal vs shivraj singh mp election 2023 actor vikram mastal,vikram mastal latest news,vikram mastal shivraj

vikram mastal vikram mastal news vikram mastal hanuman actor vikram mastal sharma joined congress shivraj singh vs vikram mastal vikram mastal vs shivraj singh mp election 2023 actor vikram mastal,vikram mastal latest news,vikram mastal shivraj

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जैसे ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, तभी लगातार पूरे प्रदेश भर से विरोध की खबरे सामने आ रही हैं. बीते दिन पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस के दर्जन भर से अधिक नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है, कई जगहों पर कांग्रेस को धमकी तो जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पुतले तक दहन किए गए हैं. वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल का भी विरोध शुरू हो गया है. कार्यकर्ता विरोध जताने भोपाल पहुंच गए और उन्होंने कहा कि दो महीने पहले मुंबई से आए एक्टर को पार्टी कैसे टिकट दे सकती है.

यह भी पढ़ें...

नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी. मध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने टीवी कलाकार रामायण पार्ट-2 में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है, लेकिन दूसरे दिन ही बुधनी विधान सभा क्षेत्र के कुछ कांग्रेसियों ने उनका विरोध शुरू कर दिया है. करीब दो दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भोपाल पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की और अपना विरोध दर्ज कराया. 

क्यों हो रहा विक्रम मस्ताल का विरोध?

विक्रम मस्ताल को सीएम शिवराज के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारकर कांग्रेस ने स्टार वाला तड़का तो लगाया ही, कहा तो ये भी जा रहा है कि टीवी के हनुमान की एंट्री से विपक्षी पार्टी ने बीजेपी के लिए सनातन की पिच भी मुश्किल कर दी है. लेकिन नाम घोषित होने के महज 24 घंटे बाद ही विक्रम मस्ताल का विरोध शुरू हो गया है. भोपाल पहुंचे जहां पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात कर विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर विरोध जताया है.

बुधनी से भोपाल पहुंचे संतोष शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “18 सालों से सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने हम संघर्ष कर रहे है, और ये मुंबई से आए दो महीने पहले सदस्यता दिलाई और प्रत्याशी बना दिया गया जिसको लकर हमें आपत्ति है. 

ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की लिस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा’, जानें जीत को लेकर तोमर को क्यों है इतना आत्मविश्वास?

कौन हैं विक्रम मस्ताल?

विक्रम मास्ताल पेशे से एक एक्टर हैं, उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है. 2008 में आई रामायण में विक्रम मास्ताल ने भगवान हनुमान का किरदार निभाया था. जिसके बाद से ही उन्हें सही पहचान मिली. सके अलावा विक्रम मास्ताल ने टीवी सीरियल रजिय सुल्तान और हाल ही में आई वेब सिरीज आश्रम 3 भी काम कर चुके हैं. इस समय उनकी चर्चाओं का कारण प्रदेश की सबसे बड़ी सीट बुधनी से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हो रहा है. पार्टी ने जब से विक्रम को अपना प्रत्याशी बनाया है, तभी से उनका विरोध शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें: MP की एक सीट ऐसी भी, जहां कुर्सी के लिए चाचा-भतीजे के बीच कांटे की लड़ाई, जानें पूरा गणित

    follow google newsfollow whatsapp