राहुल ने क्यों कहा- ‘आप लिखकर रख लो MP में तूफान आने वाला है’, मोदी-शाह, शिवराज को बता दिया चोर!

विवेक सिंह ठाकुर

14 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 14 2023 8:49 AM)

राहुल गांधी ने विदिशा में सभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं 100 प्रतिशत कह सकता हूं कि यहां पर कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. आप लिखकर रख लो मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट तक देने जा रही है.

rahul gandhi mp election 2023 mp politics mp news rahul gandhi in vidisha mp election update mp breaking news

rahul gandhi mp election 2023 mp politics mp news rahul gandhi in vidisha mp election update mp breaking news

follow google news

MP Election 2023: बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले विदिशा में आज राहुल गांधी ने आम सभा को संबोधित किया. यहां राहुल ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने विदिशा में सभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं 100 प्रतिशत कह सकता हूं कि यहां पर कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है. आप लिखकर रख लो मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को 145 से 150 सीट तक देने जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी, शिवराज, अमित ने मिलकर विधायकों को खरीदा और चुनी सरकार को चोरी करने का काम किया.

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा “मध्य प्रदेश के मेरे काफी दौरे लग चुके हैं. यहां पर कांग्रेस का तूफान आने वाला है. आप लिख कर रख लो मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 145 से 150 सीट तक देगी. इसका कारण है कि पांच साल पहले आप सब ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी. फिर बीजेपी के नेताओं ने नरेंद्र मोदी जी ने शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह ने मिलकर MLA को खरीदकर आपकी सरकार को चोरी कर लिया था.

तोमर के बेटे वीडियो पर मोदी चुप- राहुल

बीजेपी के लोगों का पहला काम है कि सरकार चोरी कैसे करी जाए. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो तो आपने देखा ही होगा. ऐसा अकेला एक वीडियो नहीं है. ऐसे कई वीडियोज हैं. कहीं वो 100 करोड़ की बात करता है. जैसे बच्चे कंचे की बात करते हैं. वैसे तोमर का बेटा करोड़ की बात कर रहा है. 100 करोड़ यहां भेज दो 500 करोड़ यहां भेज दो, बिदेश में बैठकर ये हो रहा है. ये तोमर का पैसा नही है. ये जनता का ही पैसा है. प्रदेश भर में कई घोटाले किए गए हैं, व्यापम हो या फिर पटवारी सब भर्ती परीक्षाओं में घोटाले हुए हैं. पीएम मोदी काले धन की बात तो करते हैं लेकिन तोमर जी के बेटे के पैसे कौनसा धन हैं? पीएम मोदी उस पर बात करने के लिए तैयार ही नहीं हैं.

बीजेपी ने जनता को कुचलने का काम है- राहुल

राहुल गांधी ने कहा “करोड़ों रूपये देकर कांग्रेस पार्टी के MLA को खरीदकर आपके निर्णय और दिल की आवाज को प्रधानमंत्री ओर बीजेपी ने कुचलने का काम किया. आपके साथ धोखा किया. “किसानों और मजदूरों को बीजेपी ने धोखा दिया. हम आपकी सरकार चलाना चाहते थे”. 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हमने किया था. हम पर आरोप लगे कि हम कर्ज माफी नहीं करेगें. लेकिन पूरा मध्य प्रदेश गवाह है कि हमने कर्जमाफी की है.

मध्य प्रदेश के युवा का एक ही जवाब कुछ नहीं करते- राहुल

मध्य प्रदेश में किसी भी युवा से पूछो तो कुछ नहीं करते हैं जवाब मिलता है. मोदी जी अपने भाषण में कहते हमने 500 कारखानें खोले हैं मुझे केवल एक दिखा दो तो मान जाऊं. 1700 करोड़ रूपये आपके शहर के लिए भेजे गए. लेकिन आप तक एक रूपया नहीं पहुंचा है. आपका पैसा इनके भ्रष्ट मंत्रियों के जेब में चला गया. कर्नाटक और हिमाचल में हमने इन्हें मारकर भगाया है. हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं.

    follow google newsfollow whatsapp