चुनाव के बाद सागर में हुआ बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी ने BJP नेता गोपाल भार्गव पर लगाए गंभीर आरोप

हिमांशु शिवा

• 03:15 AM • 19 Nov 2023

चुनाव के बाद सागर जिले की रहली विधानसभा में जबरदस्त विवाद का मामला सामने आया है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने गोपाल भार्गव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Ruckus in Sagar after elections , MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Assembly Election 2023, allegations against Gopal Bhargava

Ruckus in Sagar after elections , MP Election 2023, MP News, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Assembly Election 2023, allegations against Gopal Bhargava

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) की वोटिंग हो चुकी है, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब सागर जिले की रहली विधानसभा में जबरदस्त बवाल का मामला सामने आया है. आरोप भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) पर लगा है. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल (Jyoti Patel) ने गोपाल भार्गव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालातों को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है और पूरे इलाके में आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस प्रत्याशी ने लाइव दिखाया हमला

विवाद के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल फेसबुक पर लाइ थीं. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव और उनके बेटे अभिषेक भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने इस वीडियो में गोली चलने, वाहनों में तोड़फोड़ करने और लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही फेसबुक लाइव पर ही खुद की हत्या होने की आशंका भी जाहिर की. इसमें कांग्रेस समर्थक एक युवक भी घायल है, जिसे सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता की मौत पर गरमाई सियासत, थाने के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह

परिचित से मिलने पहुंची थीं कांग्रेस प्रत्याशी

जानकारी के मुताबिक यह विवाद गढ़ाकोटा के गुंजोरा चौराहे पर हुआ है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल अपने परिचित के घर पहुंची थीं. इसी दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए, ये गोपाल भार्गव के समर्थक बताए जा रहे हैं. जिसके बाद ज्योति पटेल के समर्थकों के साथ उनका झगड़ा हो गया. विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया है.

गोपाल भार्गव ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए आरोप का खंडन किया है. उन्होंने लिखा, “आज मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि गढ़ाकोटा में दो पक्षों में किसी पुराने विषय पर विवाद हुआ है, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी को इसी विधानसभा क्षेत्र में जीवन भर रहना है और हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि सामाजिक द्वेष या कटुता पैदा हो. चुनाव तो हफ्ते दो हफ्ते बाद संपन्न हो जाएंगे, लेकिन क्षेत्र के सभी लोगों को जीवन भर एक-दूसरे के साथ यही रहना है, अतः किसी भड़काने वाली कार्यवाही का हिस्सा ना बने. सभी लोग प्रेम पूर्वक पूर्वानुसार रहें.”

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चंबल में नहीं थम रहा हंगामा, BJP के मंत्री पर लगे बूथ कैप्चरिंग कराने के आरोप

पुलिस ने संभाला मोर्चा

विवाद के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. फोन पर हुई बातचीत में एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने एमपी तक को बताया कि दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है. दोनों ही तरफ से शिकायत दर्ज करवाई जा रही है, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा. वहीं भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने अपील करते हुए कहा कि जो भी विवाद घटना हुई है उस पर पुलिस एवं प्रशासन समुचित कार्यवाही कर रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं, जो सभी घटनाओं को रिकॉर्ड कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने CM शिवराज से किस नेता के घर बुलडोजर चढ़ाने की कर दी मांग, क्यों मचा है हंगामा?

    follow google newsfollow whatsapp