MP Election: सपा उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी! इतनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी, 2 सीटों पर बड़ा फेरबदल

एमपी तक

23 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 23 2023 2:28 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक हैं. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (SP 4th List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. समाजवादी पार्टी ने चौथी सूची में 2 सीटों […]

UP News mp news Akhilesh Yadav , Madhya Pradesh Assembly Election 2023, MP News, MP Election, samajwadi party, Samajwadi Party Indore News

UP News mp news Akhilesh Yadav , Madhya Pradesh Assembly Election 2023, MP News, MP Election, samajwadi party, Samajwadi Party Indore News

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) नजदीक हैं. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (SP 4th List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है. समाजवादी पार्टी ने चौथी सूची में 2 सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

पन्ना से महेंद्र वर्मा, रीवा जिले की मनगवां से प्रीति वर्मा, ग्वालियर पूर्व से विनोद गुर्जर, मेहगांव से देवेंद्र सिंह गुर्जर, गोविंदपुरा से विवेक परिहार, बंडा से सुनील जैन, गोहद से डॉ. एमएल माहौर, खरगापुर से श्याम रतन उर्फ भक्ति तिवारी, महाराजपुर से अजय तिवारी के स्थान पर पुष्पेंद्र यादव, छतरपुर से बेनी प्रसाद चंसौरिया, जौरा से मनीराम धाकड़ और देवतालाब से सीमा सिंह को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव और कांग्रेस के घमासान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली चुटकी, ऐसे साधा निशाना

2 सीटों पर किया बड़ा फेरबदल

सपा ने मुरैना की जौरा विधानसभा से रीना कुशवाहा के स्थान पर मनीराम धाकड़ और रीवा की देव तालाब विधानसभा से राम यज्ञ सौंधिया के स्थान पर सीमा सिंह को टिकट दिया है. बता दें कि सपा ने पहली लिस्ट में 9, दूसरी लिस्ट में 22 और तीसरी लिस्ट में 2 नामों का ऐलान किया था. अब चौथी लिस्ट में कुल 12 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. यानी कि पार्टी ने अब तक कुल 43 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

सपा और कांग्रेस में कोल्ड वॉर

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा गठबंधन करने वाले थे, जिस पर बात नहीं बन पाई. इस मुद्दे पर अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच कोल्ड वॉर नजर आ रही है. कमलनाथ ने अखिलेश यादव को लेकर बयान देते हुए कहा कि कौन अखिलेश वखिलेश. उन्होंने कहा कि उनके पार्टी के नेता सपा के टिकट पर लड़ने को तैयार नहीं हैं. जिसके जवाब में सपा प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि उनके नाम में ही कमल है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस सपा को धोखे में न रखे.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में क्यों नहीं हो पाया कांग्रेस और सपा का गठबंधन? कमलनाथ ने कर दिया खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp