फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान से गरमाई MP की राजनीति! CM फेस को लेकर किया ये बड़ा दावा

एमपी तक

• 10:20 AM • 27 Nov 2023

फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. सट्टा बाजार ने इस बार सीएम फेस को लेकर भी बड़ा दावा किया है.

madhya pradesh assembly elections, mp news, mp election, mp assembly elections, Gwalior South Assembly Result, Kolaras Assembly Result, Bina assembly result, Rajnagar Assembly Result, Damoh Assembly Result, Jabalpur North Assembly Result, Biaora assembly

madhya pradesh assembly elections, mp news, mp election, mp assembly elections, Gwalior South Assembly Result, Kolaras Assembly Result, Bina assembly result, Rajnagar Assembly Result, Damoh Assembly Result, Jabalpur North Assembly Result, Biaora assembly

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां पूरे कॉन्फीडेंस के साथ अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही हैं. इस बीच फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. फलौदी सट्टा बाजार (Phalaudi Satta Bazar) के इस अनुमान से कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. सट्टा बाजार ने इस बार सीएम फेस को लेकर भी बड़ा दावा किया है, और बता दिया है कि मध्य प्रदेश में कौन सीएम बनेगा.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान के फलौदी के सट्टा बाजार ने नया दावा पेश किया है. फलौदी के सटोरियों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्थिति मजबूत है. एमपी में बीजेपी की 115-117 सीटें, वहीं कांग्रेस को 114-116 सीटें आ सकती हैं. सटोरियों ने बीजेपी को बहुमत मिलने का दावा किया है, यानी कि इन दावों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बना सकती है.

.ये भी पढ़ें: MP में इस पार्टी के सरकार बनाने के 85 फीसदी चांस! फलौदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने चौंकाया

सीएम को लेकर बड़ा दावा

फलौदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने सीएम फेस को लेकर भी बड़ा दावा किया है. सटोरियों ने दावा किया गया कि अगर बीजेपी सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री तो शिवराज सिंह चौहान ही बनेंगे. हालांकि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सीएम फेस साफ नहीं किया और पीएम मोदी के केंद्रीय नेतृ्त्व में ही लड़ा, लेकिन सट्टा बाजार के ताजा अनुमान से शायद सीएम शिवराज के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ सकती है. इससे पहले सट्टा बाजार के सटोरियों ने दावा किया था कि 85 प्रतिशत चांस है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाए, वहीं कांग्रेस सरकार बनने का चांस 15 प्रतिशत ही है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद पलट गया फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान, अब कौन बना रहा है MP में सरकार?

चर्चा में क्यों है सट्टा बाजार?

सट्टा बाजार की वर्तमान स्थिति पर हमारे संवाददाता विमल भाटिया ने फलौदी के सट्टा बाजार के व्यक्ति से बात की. फलौदी राजस्थान का एक जिला है जो देशभर के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्‌टा लगाता है.कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है. इस कारण फलोदी का सट्टा बाजार देश और दुनिया में हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है.

(MP Tak इस तरह के किसी सट्टा और सटोरियों पर ना तो भरोसा करता है, और ना ही इसकी पुष्टि करता है.)

    follow google newsfollow whatsapp