MP News: हिंदुत्व की शरण में कमलनाथ, धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब करा रहे पं. प्रदीप मिश्रा की कथा

पवन शर्मा

02 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 2 2023 10:27 AM)

MP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. इस कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमल नाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ कराने जा रहे हैं. 5 से 9 सितंबर तक होने वाले इस शिव […]

kamal nath news congress party mp chindwara news pandit pradeep mishra shiv katha chhindwara news in hindi kamalnath nakulnath election news 2023

kamal nath news congress party mp chindwara news pandit pradeep mishra shiv katha chhindwara news in hindi kamalnath nakulnath election news 2023

follow google news

MP News: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है. इसको लेकर तैयारियां जारी हैं. इस कथा का आयोजन पूर्व सीएम कमल नाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ कराने जा रहे हैं. 5 से 9 सितंबर तक होने वाले इस शिव महापुराण कथा को लेकर सिमरिया हनुमान मंदिर में कथा पंडाल को सजाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और फिर पंडित प्रदीप मिश्रा को बुलाकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खुद कांग्रेस पार्टी के अंदर लोग पूछ रहे हैं कि क्या कमलनाथ हिंदुत्व की राह पर चल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के अंदर कई नेता कमलनाथ की इस राजनीति को पसंद नहीं कर रहे हैं लेकिन कमलनाथ अपने ही तरीके से मध्यप्रदेश के प्रमुख कथावाचकों को छिंदवाड़ा बुलाकर अपनी नई राजनीतिक लाइन खींच रहे हैं.

सिमरिया स्थित हनुमान मंदिर में पं प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी हैं. मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी ने बताया कि 5 सितंबर से सोलह सोमवार शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया है. जिसमे कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगी. वही कथा के अंतिम दिन 9 सितंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. आनंद बक्शी ने बताया कि कथा पंडाल 38 एकड़ से लेकर 42 एकड़ तक फेला हुआ है. 70 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की गयी है.

नगर भ्रमण भी कराया जाएगा पं. प्रदीप मिश्रा को

कार्यक्रम के शिड्यूल के अनुसार पं. प्रदीप मिश्रा को नगर भ्रमण भी कराया जाएगा. जिसमें उनकी रैली नरसिंहपुर नाका बैल बाजार होते हुए चन्दन नगर से इमलीखेड़ा में पुर्ण होगी. यह विशेष कार्यक्रम 4 अगस्त को कथा से एक दिन पहले रखा गया है. जानकार बता रहे हैं कि कमलनाथ पं. प्रदीप मिश्रा की नगर रैली निकलवाकर वोटरों को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करना चाहते हैं. आपको बता दें कि पं. प्रदीप मिश्रा मूल रूप से मध्यप्रदेश के सीहोर के रहने वाले हैं. सीहोर सीएम शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. इस तरह से कमलनाथ बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक पिच में सेंधमारी करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें MP: अतिथि शिक्षकों की नियमित करने की मांग पर CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान, मानदेय भी बढ़ाया

    follow google newsfollow whatsapp