BJP ने इस सीट पर नहीं उतारा प्रत्याशी, टिकट की आस में दो सिंधिया समर्थकों समेत 8 ने भर दिया पर्चा

विकास दीक्षित

27 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 27 2023 3:09 PM)

MP Election 2023: गुना विधानसभा सीट पर बीजेपी अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने युवा पंकज कनेरिया को मैदान में उतारा है लेकिन प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा का मंथन अब भी जारी है. अब यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है गुना की आरक्षित सीट पर टिकट मिलने […]

BJP did not field a candidate from Guna seat, 8 including two Scindia supporters filled their nomination papers in the hope of getting the ticket.

BJP did not field a candidate from Guna seat, 8 including two Scindia supporters filled their nomination papers in the hope of getting the ticket.

follow google news

MP Election 2023: गुना विधानसभा सीट पर बीजेपी अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है. कांग्रेस ने युवा पंकज कनेरिया को मैदान में उतारा है लेकिन प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा का मंथन अब भी जारी है. अब यहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है गुना की आरक्षित सीट पर टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे बीजेपी के 8 नेताओं ने पार्टी की तरफ से नामांकन भर दिया है. बता दें कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में अब तक पांच लिस्ट जारी कर 228 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, केवल गुना और विदिशा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है.

यह भी पढ़ें...

टिकट की उम्मीद लगाए इन नेताओं ने भर दिया पर्चा

इसमें वर्तमान विधायक गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य, सिंधिया समर्थक नीरज निगम, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, रिटायर्ड सीएमएचओ पुरुषोत्तम बुनकर, कमरलाल परसोलिया, नारायण पंत, सिंधिया समर्थक ओमप्रकाश नरवरिया शामिल हैं.

2003 से बीजेपी का पलडा रहा है भारी

वैसे तो गुना विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. वर्ष 2003 से गुना सीट पर लगातार बीजेपी उम्मीदवार ने परचम लहराया है. 2008 में पार्टी से बगावत कर राजेंद्र सलूजा निर्दलीय विधायक बने थे, क्योंकि BJP का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था. परंपरागत तौर पर गुना विधानसभा सीट RSS के खाते में जाती है, प्रत्याशी चयन से लेकर रणनीति बनाने का काम भी संघ तय करता है. लेकिन इस बार परिस्थियां विपरीत नजर आ रही हैं. गुना विधानसभा सीट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खासी मशक्कत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने उतारे 80 सीटों पर उम्मीदवार, क्या CM शिवराज का बिगाड़ेगी खेल?

गुना सीट को कर दिया होल्ड

इस सीट के लिए सिंधिया अपने समर्थकों में से किसी व्यक्ति का चयन करना चाहते हैं. इसलिये गुना विधानसभा सीट को अब तक होल्ड किया गया है. नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं ने बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि टिकिट मिलेगा. BJP के वरिष्ठ नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी है. उम्मीदवारों ने फिलहाल पर्चा दाखिल कर दिया है और मंदिरों के चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp