CM शिवराज ने लाडली बहनों को अब दी ये बड़ी सौगात, 1.31 करोड़ बहनों को मिलेगा सीधा फायदा

सर्वेश पुरोहित

10 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 10 2023 9:56 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (रविवार 10 सितंबर) बड़ी सौगात दी. उन्होंने एक क्लिक में सीएम शिवराज ने ग्वालियर एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1269 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी. सीएम शिवराज ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन और जन आशीर्वाद यात्रा […]

mp election CM Shivraj singh chauhan big gift ladli bahna yojna rs 1269 crore 1.31 crore ladli bahna

mp election CM Shivraj singh chauhan big gift ladli bahna yojna rs 1269 crore 1.31 crore ladli bahna

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (रविवार 10 सितंबर) बड़ी सौगात दी. उन्होंने एक क्लिक में सीएम शिवराज ने ग्वालियर एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 1269 करोड़ की राशि ट्रांसफर कर दी. सीएम शिवराज ग्वालियर में लाडली बहना सम्मेलन और जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. कार्यक्रम में ​सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने विपक्षी दल कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ की जमकर खबर ली. कार्यक्रम में बीजेपी चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- “15 महीने की कांग्रेस सरकार में एक सीरियल चला “कौन बनेगा करोड़पति” उन्होंने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. बहनों आपसे निवेदन करता हूं. इस चुनाव में कांग्रेस को “लॉक” करके चाबी चंबल की नदी में विसर्जन कर देना.

लाडली बहना आवास योजना भी बना दी है: CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर एक्स पर लिखा- “मेरी बहनों का यह स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है, मेरा सुरक्षा कवच है. बहनों का यह प्रेम ही मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं बिना थके, बिना रुके इनके जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयास करता रहूं.” सीएम शिवराज ने आगे कहा- “लाडली बहना आवास योजना बना दी है, लाडली बहनों को पक्के आवास बनाकर देंगे. पंचायत में ही आवेदन लेकर बहनों को आवास का लाभ देंगे. लाड़ली बहनों के भारी भरकम बिल सरकार भरेगी. इस महीने में बहनों के बिल ज़ीरो करेंगे. अगले महीने बहनों से 100 यूनिट के 100 रुपए लिए जाएंगे.”

सीएम ने कहा- बहन बेटियों के साथ गलत हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. बहनों के साथ गलत हरक़त करने वालों को फांसी पर लटका दूंगा. सीएम ने बहनों को संकल्प दिलाया. जब तक जियूंगा, बहनों के लिए जियूंगा, आपकी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए जियूंगा.

अब योजना में ये महिलाएं भी शामिल

सीएम शिवराज ने ग्वालियर पहुंचने से पहले कहा था, “अब 21 से 23 वर्ष की बेटियों और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों को भी मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना में सम्मिलित कर लिया गया है. आज 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में हम 1 हजार रुपये डाला गया है. अब अगले महीने यानि अक्टूबर 1250 रुपये देंगे. सीएम शिवराज ने कहा- “मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है.”

    follow google newsfollow whatsapp