कमलनाथ की चक्की पर भड़के शिवराज, कहा- सवा साल में तुम्हारी चक्की ने जनता को पीसा है..

एमपी तक

• 04:41 PM • 20 Jun 2023

‘कमलनाथ की चक्की बारीक पीसती है..’ इस बयान पर सीएम शिवराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों, उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता, मैं देख लूंगा, चक्की पीसती है, क्या पीसती है? सवा साल में तुम्हारी (कमलनाथ) चक्की ने जनता को पीसा है, इसीलिए […]

Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement mp news Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement tea seller born with a golden spoon in his mouth

Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement mp news Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement tea seller born with a golden spoon in his mouth

follow google news

‘कमलनाथ की चक्की बारीक पीसती है..’ इस बयान पर सीएम शिवराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘जो व्यक्ति मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों, उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता, मैं देख लूंगा, चक्की पीसती है, क्या पीसती है? सवा साल में तुम्हारी (कमलनाथ) चक्की ने जनता को पीसा है, इसीलिए सवा साल में बाहर हो गए.’

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ने कहा- ‘अधिकारी, कर्मचारियों को डरा रहे है, उनको धमकी दे रहे हैं, कौन से युग में जी रहे है कमलनाथ जी? अधिकारी और कर्मचारी भी इंसान है, क्या उन्हें बेइज्जत किया जाएगा? क्या उन्हें डराने और धमकाने का प्रयास किया जाएगा, प्रदेश की जनता ये सब देख रही है.’ बता दें कि आज सीएम शिवराज ने हुजूर विधानसभा के बूथ-45 से ‘महा-जनसंपर्क’ अभियान की शुरुआत की है. यहां के विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ घर-घर जाकर भाजपा का जनहित समझाया और लोगों को पत्रक देकर उनके साथ सेल्फी ली.

‘धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे’

सीएम शिवराज ने कहा- ‘देखिये, हम धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे, हम दादागिरी नहीं चलने देंगे, गुंडागर्दी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा, ऐसे असामाजिक तत्वों और बदमाशों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा. कांग्रेस हमेशा गुंडों और बदमाशों के साथ रही है और इनका समर्थन करती है.’

जनता का आशीर्वाद लेने निकले हैं: सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश भाजपा 20 से 30 जून तक विशेष संपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. सीएम ने कहा- आज जनसंपर्क अभियान भारतीय जनता पार्टी का प्रारंभ हुआ है, मैं भी रामेश्वर जी के साथ महाजनसंपर्क अभियान में निकला हूं. मोदी जी और उनकी सरकार के 9 सालों में देश बदला है, जनता की जिन्दगी बदली है, मोदी जी ने जो काम किये है उन्हें हम जनता को महाजनसंपर्क अभियान के माध्यम से बता रहे है और जनता का आशीर्वाद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सुन लो, बारीक पीसती है कमलनाथ की चक्की, बोले- महाकाल कॉरिडोर में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ कि..

    follow google newsfollow whatsapp