स्थापना दिवस पर CM शिवराज ने जनता से की भावुक अपील, जानें कमलनाथ क्या बोले?

एमपी तक

01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 8:14 AM)

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश बुधवार यानि 1 नवंबर को अपना 68वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश को मध्य प्रांत के नाम से जाना जाता था. प्रदेश की स्थापना दिवस के चलते पीएम मोदी से लेकर […]

CM Shivraj emotional appeal public Foundation Day mp elections 2023

CM Shivraj emotional appeal public Foundation Day mp elections 2023

follow google news

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश बुधवार यानि 1 नवंबर को अपना 68वां स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ था. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश को मध्य प्रांत के नाम से जाना जाता था. प्रदेश की स्थापना दिवस के चलते पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि सीएम शिवराज ने जनता के नाम ऐसा संदेश दिया है, जो वायरल हो गया है. सीएम ने जनता से बड़ी अपील करते हुए कहा- “मध्य प्रदेश को ऐसे हाथों में न सौंपें जिन्होंने अंधेरों और गड्ढों का प्रदेश बना दिया था.” .

यह भी पढ़ें...

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, मध्य प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा हमारा मध्य प्रदेश अमृतकाल में देश के संकल्पों को साकार करने में अहम योगदान दे रहा है. मेरी कामना है कि यह राज्य प्रगति के पथ पर यूं ही निरंतर अग्रसर रहे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को शुभकामनाएं दी हैं.

विकास के शिखर पर पहुंचे मध्य प्रदेश: गृह मंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश के बहनों-भाइयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासतों से परिपूर्ण यह प्रदेश विकास और गरीब कल्याण के नित नये मापदंड स्थापित कर रहा है. आने वाले समय में प्रदेश विकास व प्रगति के शिखर पर पहुंचे, ऐसी कामना करता हूं.’

सीएम शिवराज की जनता से बड़ी अपील

सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा- ‘एक जमाने में मध्यप्रदेश को बीमारू और पिछड़ा राज्य कहा जाता था. लेकिन आज हम समृद्ध और विकसित राज्यों की अगली पंक्ति में खड़े हैं. मध्यप्रदेश को अभी और आगे ले जाना है,मेरा निवेदन मध्य प्रदेश को ऐसे हाथों में न सौंपे, जो प्रदेश की तबाही और बर्बादी के जिम्मेदार थे, जिन्होंने प्रदेश को अंधेरों और गड्ढों का प्रदेश बना दिया, उनसे प्रदेश को बचाना है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी हम बीमारू थे, लेकिन आज सुचारू हैं. ये यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहेगी और वह समय दूर नहीं जब मध्‍यप्रदेश हर क्षेत्र में देश का नम्‍बर 1 राज्‍य होगा.’

कमलनाथ को याद आए राम

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा, “सभी मध्य प्रदेशवासियों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए हम सब मिलकर अपने मध्य प्रदेश को संसार का सबसे स्वस्थ, सुरक्षित, सुखी, समृद्ध और सुसंस्कृत राज्य बनाने का संकल्प लें. एक अन्य ट्वीट में कमलनाथ ने कहा- ‘2018 की कांग्रेस सरकार श्री राम वन गमन पथ के निर्माण की ओर तेजी से बढ़ी थी और 22 करोड़ रुपए की प्रारंभिक राशि भी स्वीकृत की गई थी. अब श्री राम वन गमन पथ के निर्माण को पूर्ण करने के लिए हम वचनबद्ध है.’

उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस सरकार पथ निर्माण को पूरा करने के साथ-साथ सीता माता मंदिर, श्रीलंका के निर्माण की संकल्पना को भी साकार करेगी. मेरा लक्ष्य हमारे मध्यप्रदेश को औद्योगिक प्रदेश बनाना है.’

    follow google newsfollow whatsapp