कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल इस अंदाज में निकले वोट मांगने कि जिसने भी देखा हंसी नहीं रोक पाया

खेमराज दुबे

01 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 1 2023 7:27 AM)

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियो का चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है. अब प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में प्रचार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के चुनाव प्रचार […]

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रकिया समाप्त होने के बाद अब प्रत्याशियो का चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है. अब प्रत्याशी अलग-अलग अंदाज में प्रचार कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के चुनाव प्रचार का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने जब ऊंट पर सवार होकर वोट मांगे तो हर कोई दंग रह गया. ऊंट पर सवार होकर जनसंपर्क करते कांग्रेस उम्मीदवार जंडेल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आपको बता दें बाबू जंडेल अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं कभी वायरल ऑडियो को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वे चर्चांओं में बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें...

श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल मंगलवार को राजस्थान से सटे हुए मेवाड़ा कछार सहित कई गांवों में जनसंपर्क के लिए ऊंट पर सवार होकर लोगों के बीच पहुंचे. उन्हें इस अंदाज में देखकर गांव के लोग खुश हो उठे. इस दौरान ग्रामीण और उनके समर्थक ऊंट के पीछे-पीछे दौड़कर नारेबाजी करने लगे. उनका यह खास अंदाज लोगों को खूब रास आया, अब ऊंट पर सवार कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग जमकर लाइक और शेयर कर रहे है.

अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर बने रहते हैं सुर्खियों में

श्योपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक बाबू जंडेल का कहना है, “मुझे क्षेत्र में लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है ,में मेवाड़ा कछार गांव में गया था जहां एक किंमी का रास्ता कच्चा था इसलिए ग्रामीणो ने ऊंट पर बैठाया,चुनाव में नहीं मेरी जनता लड़ रही है.

यहां बतादे कि श्योपुर से मौजूदा कांग्रेस विधायक और चुनाव में प्रत्याशी बाबू जंडेल आए दिन अजीब बयान बाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनैतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं. वे पिछले दो साल पहले बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं, तो कई विवादित बयानों के साथ ही कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके है.

ये भी पढ़ें: जब 250 रुपये के लिए मुख्यमंत्री को छोड़नी पड़ी थी अपनी कुर्सी, जानें वो किस्सा

    follow google newsfollow whatsapp