BJP की लिस्ट में सिंधिया का नाम न होने पर कांग्रेस का तंज, ‘श्रीमंत’ अब ‘सरपंच’ पद के लिए रिजर्व

एमपी तक

26 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 26 2023 6:45 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो चुकी है. इस दूसरी लिस्ट में बीजेपी की तरफ से आधा दर्जन सांसदों को चुनावी रण में उतारा गया है. उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स […]

Mp election 2023 gopal singh chauhan chanderi vidhyak jyotiraditya scindia madhya pradesh election 2023 mp chunav 2023 chunav 2023 election 2023 mp politics Ashoknagar News

Mp election 2023 gopal singh chauhan chanderi vidhyak jyotiraditya scindia madhya pradesh election 2023 mp chunav 2023 chunav 2023 election 2023 mp politics Ashoknagar News

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो चुकी है. इस दूसरी लिस्ट में बीजेपी की तरफ से आधा दर्जन सांसदों को चुनावी रण में उतारा गया है. उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सिंधिया को ‘सरपंच’ पद के लिए रिजर्व बताया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लिस्ट जारी होने के 13 घंटे बाद ट्वीट आया है, जिसमें उन्होंने प्रत्याशियों को बधाई दी है. इतने लेट ट्वीट आना कहीं न कहीं सियासी चर्चाओं को बढ़ावा दे रहा है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिस्ट पर तंज करते हुए कहा “ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट तक नहीं, सूत्रों का दावा -बीजेपी ने सरपंच पद के लिये भी कुछ लोगों को रिज़र्व रखा. “श्रीमंत से श्री अंत तक” इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो सकती है. कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद ज्योतिरादित्य सिधिंया ने भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा “कांग्रेस अपना narrative बंद कमरे में बनाती है. सीमित लोगों द्वारा narrative नहीं बनाया जाता. narrative देश की जनता बनाती है. मुझे विश्वास है कि एमपी के लोगों के मन में मोदी जी है. जनता को पता है कि कौन घबराया है और कौन नहीं . कांग्रेस सिर्फ सपना देख रही है. कांग्रेस वो लोहा जिसमें जंग लग गया है.


ये भी पढ़ें: MP में कौन होगा बीजेपी का CM फेस? क्या प्रहलाद पटेल बन सकते हैं विकल्प? जानें

मैं सिर्फ बीजेपी का एक सिपाही हूं . पार्टी का कार्यकर्ता हूं- सिधिंया

इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा की, इस दौरान उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया. इस पर उनका जवाब आया “मैं सिर्फ बीजेपी का एक सिपाही हूं, और कार्यकर्ता की भूमिका में ही काम करूंगा. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जो भी जिम्मेदारी कार्यकर्ता को दी जाती है. उस जिम्मेदारी का निर्वहन करना हर एक कार्यकर्ता का फर्ज होता है. खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर ज्योतिरादित्य सिधिंया ने कोई जवाब नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ को चुनौती दे पाएंगे BJP के विवेक बंटी साहू? जानें छिंदवाड़ा का सियासी गणित

    follow google newsfollow whatsapp