थम नहीं रहा सनातन पर विवाद, इस कांग्रेसी नेता ने सनातन को गांधी- गोडसे से जोड़ा, जानें क्या कहा?

उमेश रेवलिया

• 03:38 AM • 19 Sep 2023

MP Assembly Election: उदय निधि के सनातन पर दिए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासत थम नहीं रही है. बीजेपी (BJP) के नेता खुद को सनातनी और कांग्रेस (Congress) को चुनावी हिंदू बता रहे हैं. अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने सनातन को लेकर […]

MP Chunav 2023 MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Assembly Election Book For Claiming Development BJP, Assembly Election 2023 MP NewsMadhya Pradesh News

MP Chunav 2023 MP Vidhan Sabha Chunav 2023 Assembly Election Book For Claiming Development BJP, Assembly Election 2023 MP NewsMadhya Pradesh News

follow google news

MP Assembly Election: उदय निधि के सनातन पर दिए विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासत थम नहीं रही है. बीजेपी (BJP) के नेता खुद को सनातनी और कांग्रेस (Congress) को चुनावी हिंदू बता रहे हैं. अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने सनातन को लेकर भाजपा पर हमला बोला है. इस बीच उन्होंने भाजपाइयों को गोडसे का वंशज ठहरा दिया. सज्जन वर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) से बड़ा कोई सनातनी हुआ है क्या? उन्होंने कहा कि तुम सनातनी हो कि हम गांधी के वंशज सनातनी हैं. पांच राज्यों के चुनाव में जनता बता देगी.

यह भी पढ़ें...

सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, ‘महात्मा गांधी से बड़ा कोई सनातनी हुआ है क्या? नाथूराम गोडसे से तीन गोली खाने के बाद भी उन्होंने अंत में तीन बार हे राम-हे राम कहा था. तुम गोडसे के वंशज लोगों, तुम सनातनी हो कि हम गांधी के के वंशज सनातनी हैं, पांच राज्यों के चुनाव (Elections) में जनता बता देगी.’

ये भी पढ़ें: सिंधिया ने कमलनाथ को दिलाई तख्तापलट की याद, बोले- मुझे कहा था सड़क पर आ जाओगे, लेकिन..

चुनाव से पहले सनातनी-सनातनी कर रहे

खरगोन में जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) के पहले कांग्रेस की तैयारी के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे थे. इस दौरान सनातन और स्टालिन के बयान को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मैंने स्टालिन को लेकर नहीं कहा, मैंने तो इस देश में नरेंद्र मोदी साहब और आरएसएस का जो एजेंडा जो इस देश मे चल रहा है. ये लोग समझ ही नहीं पाए कर्नाटक में जय बजरंगबली, जय बजरंगबली किया, लेकिन जनता समझ गई कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाले लोग हैं. अब पांच राज्यों में चुनाव है और सनातनी- सनातनी कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश आकर केजरीवाल किसकी सेटिंग बिगाड़ने की कर रहे हैं बात? जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश में आएंगी इतनी सीटें

सज्जन सिंह वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में 150 से अधिक सीटें आएगी. उन्होंने कहा कि जनता का जो बॉडी लैंग्वेज है, इससे लगता ऐसा लगता है. कमल नाथ की 15 महीने की सरकार थी, उसमें लोगों ने साफ सुथरा काम देख लिया, वो चाहते हैं की कमलनाथ की सरकार बने. वहीं इंडिया गठबंधन की रैली भोपाल में कैंसिल होने को लेकर वर्मा ने कहा अभी इलेक्शन का समय है, कांग्रेस अभी टिकट फाइनल नहीं कर पाई है, इस समय वर्कलोड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर बहुत है. इंडिया गठबंधन की रैली तो हर स्टेट में करना है, चुनाव के बाद सरकार बन जाएगी, इसके बाद चार- पांच लाख लोगों के साथ रैली कराएंगे.

ये भी पढ़ें: MP Election: ‘बिंदी-चूड़ी पहनना मुश्किल कर देगी कांग्रेस’, CM शिवराज ने सनातन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

    follow google newsfollow whatsapp