कन्या पूजन पर दिग्विजय-शिवराज आमने-सामने, जानें कौन हैं ‘नौटंकी वाला’

एमपी तक

24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 11:27 AM)

MP Election: मध्यप्रदेश विधानासभा चुनाव के लिए 230 सीटों में से 228 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट स्पष्ट हो चुके हैं. कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बीजेपी 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अब दोनों ही पार्टियों के दिग्गज एक दूसरे […]

MP News LIVE Update jitu patwari mp congress dr mohan yadav Ujjain shivraj singh chouhan visit delhi shivraj meet jp nadda Narendra modi meet shivraj

MP News LIVE Update jitu patwari mp congress dr mohan yadav Ujjain shivraj singh chouhan visit delhi shivraj meet jp nadda Narendra modi meet shivraj

follow google news

MP Election: मध्यप्रदेश विधानासभा चुनाव के लिए 230 सीटों में से 228 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के कैंडिडेट स्पष्ट हो चुके हैं. कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बीजेपी 228 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. अब दोनों ही पार्टियों के दिग्गज एक दूसरे पर राजनीतिक तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला कन्या पूजन को लेकर है. जिस पर दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को नौटंकीबाज कहा तो वहीं सीएम शिवराज ने भी दिग्विजय सिंह को निचले स्तर की सोच वाला बता दिया.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवमी पर सीएम हाउस में कन्या पूजन और कन्या भोज रखवाया था और जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने इस पर प्रतिक्रिया मांगी थी तो उन्होंने शिवराज को नौटंकीबाज बताया था. अब मंगलवार को सीएम शिवराज ने दिग्विजय के बयान पर पलटवार किया है

मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘बेटियों की पूजा सनातन का संस्कार है और दिग्विजय सिंह उसे नाटक-नौटंकी कह रहे हैं. सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते दिग्विजय इतने निचले स्तर पर पहुंच गये कि उन्हें बेटियों के सम्मान से भी तकलीफ होने लगी हैं. पूरा देश बेटियों का भंडारा कर रहा है, उनकी पूजा कर रहा है. क्या यह नौटंकी है?

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने भी बेटियों की पूजा की, मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूँ. लेकिन दिग्विजय जी, आप बेटियों की पूजा को नाटक नौटंकी कहते हैं. आप जैसी घटिया सोच वाले बेटियों की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते. मैं बेटियों और बहनों की पूजा करता रहूंगा, जिससे समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच और सम्मान बड़े. बहनों की पूजा के लिये नैतिक साहस चाहिए और ये वही कर सकता है जिसमें भारतीय संस्कार हों.

सीएम शिवराज ने भी लगाए आरोप

सीएम शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहन-बेटियों को टंचमाल और आइटम कहने वाले कभी बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते. मल्लिकार्जुन खडगे जी और सोनिया जी जवाब दें क्या वे भारत में बेटियों की पूजा के खिलाफ हैं? कांग्रेस अपना स्टैंड साफ करें क्या वो बहन,बेटियों की पूजा के खिलाफ है’. आपको बता दें कि सोमवार को दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ‘इससे ज्यादा झूठा नाटक नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने नहीं देखा. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे खतरा महसूस करने लगे हैं कि हमसे बड़ा नौटंकीबाज कैसे हो गया’. जिसके बाद सीएम शिवराज ने भी कठोर शब्दों में प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें सिंधिया के इस क़द्दावर मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने दर्ज की FIR, जानें किस मामले फंसे गोविंद

    follow google newsfollow whatsapp