Exclusive: इस्तीफा विवाद के बाद पहली बार सामने आए मंत्री नागर सिंह चौहान- मैंने अपनी बात रख दी है, अब...

अभिषेक शर्मा

24 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 25 2024 12:53 PM)

Nagar Singh Chauhan Exclusive: मंत्री नागर सिंह चौहान ने इस्तीफे की धमकी देने, दिल्ली तलब किए जाने और वापस आकर सीएम मोहन यादव से मिलने के दौरान मीडिया से दूरी बना रखी थी, अब पहली बार नागर सिंह चौहान इस पूरे विवाद पर सामने आए हैं. उन्होंने MP Tak हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में कई खुलासे किए हैं.

Cabinet Minister Nagar Singh Chauhan Controversy

Cabinet Minister Nagar Singh Chauhan Controversy

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराजगी का विवाद अभी तक थमा नहीं

point

मंत्री नागर सिंह चौहान बोले, 'पार्टी के मुखिया दें जवाब'

point

नागर सिंह चौहान ने इस्तीफे की धमकी के बाद आए विवादों में

Nagar Singh Chauhan Update: मध्यप्रदेश की राजनीति में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराजगी का विवाद अभी तक थमा नहीं है. बीजेपी नेताओं ने ऊपरी तौर पर यह दिखाने की भरसक कोशिश की है कि मामला अब ठंडा पड़ चुका है लेकिन अंदर आग अभी भी लगी हुई है. मंत्री नागर सिंह चौहान का साफ कहना है कि 'उनको जो कुछ भी कहना था, वह पार्टी फोरम में बोल चुके हैं. अब बारी पार्टी के मुखिया की है. अब जवाब पार्टी के मुखिया को देना चाहिए'.

यह भी पढ़ें...

उनका इशारा साफ तौर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर था. मंत्री नागर सिंह चौहान के इस्तीफे की धमकी देने, दिल्ली तलब किए जाने और वापस आकर सीएम मोहन यादव से मिलने के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी थी लेकिन पहली बार नागर सिंह चौहान ने इस पूरे विवाद पर सामने आए हैं. वह भी सिर्फ MP Tak से हुई खास बातचीत में.

इस विवाद के बाद पहली बार MP Tak से हुई बातचीत में आदिवासी मामलों के मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि मेरी तरफ से मुद्दा समाप्त हो चुका है. पार्टी फोरम पर अपनी बात रखी दी है. आगे क्या होगा, वह भविष्य में तय होगा. लेकिन इस मामले पर यदि किसी को जवाब देना चाहिए तो वह हैं पार्टी के मुखिया. MP Tak ने जब उनसे पूछा कि पार्टी के मुखिया से उनका आशय क्या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से है तो मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि 'हां, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को ही अब इस मामले में जवाब देना चाहिए'. नागर सिंह चौहान ने यह भी कहा कि 'वे ही इस मामले में अब जवाब देंगे'.

नागर सिंह चौहान से हुई इस एक्सक्लूजिव बातचीत को विस्तार से पढ़ें.

MP Tak: मामला यदि अब समाप्त हो चुका है तो क्या अब वे वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत से चर्चा करेंगे?

नागर सिंह चौहान: मैं क्यों रामनिवास रावत से बात करूंगा. मुझे उनसे कोई बात नहीं करनी.

MP Tak: अब तो रामनिवास रावत और आप कैबिनेट में एक दूसरे के साथी हैं. गिले-शिकवे तो दूर करने ही चाहिए?

नागर सिंह चौहान: जब वे भोपाल में मिलेंगे तो कर लेंगे उनसे मुलाकात. शेष उनसे फिलहाल कोई बात नहीं करनी है.

MP Tak: क्या पार्टी ने आपकी नाराजगी को दूर करने कोई ऑफर दिया है?

नागर सिंह चौहान- मेरी बातचीत पार्टी फाेरम पर हो चुकी है. जो कुछ भी कहना था, मैंने कह दिया है. अब पार्टी के मुखिया जवाब देंगे.

MP Tak: पार्टी के मुखिया यानी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बारे में आप बोल रहे हैं?

नागर सिंह चौहान- हां, जवाब अब उनको ही देना चाहिए. वे ही इस मामले में आगे आकर जवाब देंगे.

इस तस्वीर से बताने की कोशिश कि मामला सुलझ गया

भोपाल वापस आते ही वे सीधे सीएम मोहन यादव से मिलने पहुंचे. एक तस्वीर मीडिया में जारी की गई, जिसमें माहौल को हल्का-फुल्का बताने की कोशिश की गई है. सीएम मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री नागर सिंह चौहान एक दूसरे के साथ हंस-बोल रहे हैं. यह तस्वीर बताने की कोशिश है कि मामला शांत हो गया है, लेकिन जो ऊपर से दिख रहा है, अंदर वैसा नहीं है. MP Tak से हुई बातचीत में नागर सिंह चौहान ने यह जाहिर भी कर दिया है. देखने वाली बात होगी कि क्या ये विवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है या आने वाले समय में सुलग सकता है. 

ये भी पढ़ें- MP Politics: मंत्री नागर सिंह चौहान की नाराजगी दूर? शिवराज-वीडी से मुलाकात के बाद हो गया बड़ा खेल

अब तक पूरा घटनाक्रम कुछ इस तरह से चला

- रामनिवास रावत को सीएम मोहन यादव ने बीते रोज वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का पोर्टफोलियो आबंटित किया.

- वन एवं पर्यावरण मंत्रालय अब तक नागर सिंह चौहान के पास था लेकिन उनसे लेकर ये मंत्रालय कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को दे दिए गया.

- ऐसा करने से नागर सिंह चौहान नाराज हो गए और उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफ देने की धमकी दी और साथ ही चेतावनी दी कि वे अपनी पत्नी अनिता नागर सिंह चौहान जो रतलाम से सांसद हैं, उनसे भी इस्तीफा दिलवा देंगे.

- इस्तीफे की धमकी मिलने के बाद बीजेपी आलाकमान ने मंत्री नागर सिंह चौहान और उनकी सांसद पत्नी को दिल्ली तलब कर लिया.

- दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दो घंटे और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में नागर सिंह चौहान और उनकी पत्नी से चर्चा की.

- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो सकी.

- बीजेपी आलाकमान ने संकेत दे दिए कि रामनिवास रावत के साथ बीजेपी ने जो कमिटमेंट किया है, उसे निभाया जाएगा और मंत्री नागर सिंह चौहान को इस एडजस्टमेंट को बिना किसी विवाद के स्वीकार करना होगा.

- बीजेपी आलाकमान ने मंत्री नागर सिंह चौहान को अपने तीखे तेवरों से अवगत करा दिया, जिसके बाद वे बीती शाम ही भोपाल लौट आए. 

ये भी पढ़ें- रामनिवास रावत को लेकर बीजेपी के अंदर कब थमेगा राजनीतिक तूफान! अंदरखाने में क्या सब ठीक नहीं?

 

    follow google newsfollow whatsapp