पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने दिया सरकार को हिला देने वाला बयान

नवेद जाफरी

12 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 12 2024 3:42 PM)

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज सीहोर के भेरूंदा के कोसमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है.

Kartikeya Chauhan, son of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, had reached Guna. Kartikeya Chauhan attended a religious program organized in Bamori, while sharing his childhood memories, Kartikeya Chauhan told that in his childhood his mother Sadhna

Kartikeya Chauhan, son of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, had reached Guna. Kartikeya Chauhan attended a religious program organized in Bamori, while sharing his childhood memories, Kartikeya Chauhan told that in his childhood his mother Sadhna

follow google news

Karthikeya Chauhan: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान आज सीहोर के भेरूंदा के कोसमी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आपसे किए हुए वादे निभाने अपनी सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है. मैं नेता नही हूं, मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं, पापा नही, मैं आपसे वोट मांगने आया था और आपसे किए हुए वादे पूरे करने के लिए मुझे अगर सरकार से भी लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय पीछे नहीं हटेगा. हालांकि इसकी नौबत नहीं आएगी, सरकार अपनी है, सभी वादे पूरे होंगे.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान सीहोर के भेरूंदा पहुंचे थे. जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे. जहां कार्तिकेय चौहान के द्वारा हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया, वही संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय चौहान ने वादे पूरे नहीं होने पर अपनी पार्टी के खिलाफ उतरने की बात भी कह दी.

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं नेता नही हूं. मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है. इसके बाद भी आप लोग मुझे इज्जत सम्मान देते है, कुर्ता पहनकर जरूर आपके बीच इसलिए आया हूं. वोट मांगने मैं आया था लेकिन पिताजी मुख्यमंत्री नहीं रहे और ऐसे में मैं आपके बीच नहीं आऊं तो मैं रात को चैन की नींद नहीं सो सकूंगा. आपसे उस समय जो वादा किया था उसे निभाने में आया हूं, और उसे निभाने के लिए किसी भी हद तक भी जा सकता हूं. पहले तो लड़ने की आवश्यकता नहीं क्योंकि अपनी सरकार है. लेकिन लड़ना पड़ा तो उसके लिए भी कार्तिकेय तैयार है.

कई सारे राज्यों में सरकार पलट गई, यहां 20 साल की सत्ता के बाद सरकार लौटी- कार्तिकेय

कार्तिकेय चौहान ने कहा कि आपके भैया शिवराज जी ने इतनी मेहनत की इस चुनाव में जो किसी के लिए भी संभव नहीं है, आपको गर्व होना चाहिए. हमारे बीच के व्यक्ति ने 20 साल की सरकार के बाद दोबारा सरकार को रिपीट किया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना सहित कई सारे राज्यों में चुनाव हुए. सारे राज्यों में सरकार पलट गई. सरकार गिर गई, कही कांग्रेस तो कही कोई सरकार आई. लेकिन मप्र केवल एक ऐसा राज्य था, 20 साल की सत्ता के बाद सरकार लौटने के साथ ही प्रचंड बहुमत से आई. पूरे देश की आंखे फटी रह गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शिवराज सिंह क्यों बोले, ‘मैं रिजेक्टेड नहीं इलेक्टेड फॉर्मर CM हूं’? जानें पूरा मामला

    follow google newsfollow whatsapp