VIDEO: मंत्री भार्गव को गेट पर रोका तो मचा हंगामा, नाराज होकर बाहर निकले, फिर ऐसे माने

सर्वेश पुरोहित

20 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 20 2023 1:17 PM)

MP Election 2023:MP Election 2023: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले जमकर हंगामा हो गया. बैठक में शामिल होने पहुंचे शिवराज कैबिनेट के सीनियर मोस्ट मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया, जिससे मंत्री भार्गव भड़क गए. मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी […]

Gwalior news gwalior hindi news, minister gopal bhargava, minister stopped by security personnel at the gate, amit shah, union home minister, bjp party madhya pradesh, madhya pradesh assembly elections 2023, Gwalior News in Hindi, Latest Gwalior News in

Gwalior news gwalior hindi news, minister gopal bhargava, minister stopped by security personnel at the gate, amit shah, union home minister, bjp party madhya pradesh, madhya pradesh assembly elections 2023, Gwalior News in Hindi, Latest Gwalior News in

follow google news

MP Election 2023:MP Election 2023: मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले जमकर हंगामा हो गया. बैठक में शामिल होने पहुंचे शिवराज कैबिनेट के सीनियर मोस्ट मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया, जिससे मंत्री भार्गव भड़क गए. मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को जमकर सुनाई खरी-खोटी और फिर गेट से बाहर निकल गए. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी मंत्री से हाथ जोड़कर उन्हें वापस आने के मनाते और मांगी मांगते नजर आए. बता दें कि ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है, जिसे शामिल होने खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ‘MP के मन में मोदी’ अभियान की शुभारंभ किया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ग्वालियर में बीजेपी (BJP) की आखिरी कार्य समिति की बैठक का आयेाजन किया गया, इसी बैठक में प्रदेश के वरिष्ट मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल होने पहुंचे थे. मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal bhrgav) जब सभागार में प्रवेश कर रहे थे, उस दौरान पुलिस के कुछ जवानों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव उन पर भड़क गए. सुरक्षा जवानों ने उन्हें जब अंदर नहीं जाने दिया तो वह गुस्से में आग बबूला हो गए और कहा “मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं, यह क्या मजाक बना रखा है. सुरक्षाकर्मियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी उसके बाद गोपाल भार्गव बैठक में शामिल होने के लिए अंदर गए.

Loading the player...

मंत्री को पहचान नहीं पाए सुरक्षा कर्मी

दरअसल सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को पता ही नहीं था कि जिस सख्स को वो रोक रहे हैं वो मंत्री हैं. जैसे ही जवानों को पता लगा कि गोपाल भार्गव मंत्री हैं. उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने माफी मांगी. हंगामा होने पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जब इस हंगामे की खबर सभागार में बैठी वरिष्ठ नेताओं को पता लगे तो मंच से उठकर नीचे आईं और मंत्री गोपाल भार्गव को सभागार में शामिल होने के लिए मनाया. काफी मनाने के बाद गोपाल भार्गव सभागार में अंदर गए.

 कांग्रेस ने उठाए सवाल

दरअसल गोपाल भार्गव के इस पूर हंगामें का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद कांग्रेस भी इस मामले कूंद गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा “अमित शाह कांग्रेस से सवाल पूछ रहे थे और घर में तमाशा चल रहा है. कितना झगड़ा है भाजपा में”

ये भी पढ़ें: केंद्र-MP में बीजेपी की सरकार, फिर कमलनाथ पर एक्शन क्यों नहीं? गृहमंत्री ने दिया ये जवाब

    follow google newsfollow whatsapp