कमलनाथ ने दिया CM शिवराज को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर, लेकिन लगा दी ये शर्तें

इज़हार हसन खान

06 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 6 2023 8:59 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) से पहले राजनीतिक(mp politics) उठा-पटक और बयानबाजी का दौर जारी है. आज भोपाल (bhopal news) में बीजेपी के दिग्गज नेता अवधेश नायक (avdesh nayak) ने कांग्रेस (mp congress) पार्टी ज्वाइंन कर ली है. इस पर उन्होंने बीजेपी (mp bjp) पर निशाना साधते हुये कहा कि मैं […]

BHOpaL,MADHYA pRADESH,WEATHER,JABALpUR Kamal Nath Madhya Pradesh News Shivraj Singh Chouhan MP BJP MP Congress MP Politics MP Assembly Election Vishnu Dutt Sharma

BHOpaL,MADHYA pRADESH,WEATHER,JABALpUR Kamal Nath Madhya Pradesh News Shivraj Singh Chouhan MP BJP MP Congress MP Politics MP Assembly Election Vishnu Dutt Sharma

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha chunav) से पहले राजनीतिक(mp politics) उठा-पटक और बयानबाजी का दौर जारी है. आज भोपाल (bhopal news) में बीजेपी के दिग्गज नेता अवधेश नायक (avdesh nayak) ने कांग्रेस (mp congress) पार्टी ज्वाइंन कर ली है. इस पर उन्होंने बीजेपी (mp bjp) पर निशाना साधते हुये कहा कि मैं तो रोज दो-तीन विधायक या नेताओं को कांग्रेस ज्वाइंन करा दूं, लेकिन लोकल जनता उस नेता को स्वीकार करे यह जरूरी है. शिवराज (cm shivraj) जी चाहें ताे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उसके लिए भी स्थानीय नेताओं की सहमति जरूरी होगी.

यह भी पढ़ें...

पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने बीजेपी पर तंज कसते हुये सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) को पार्टी में शामिल होने की बात कह दी, इसी के साथ पार्टी में शामिल होने की शर्ते भी बता दी. अब कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चााएं शुरू हो गई हैं. 

कमलनाथ ने उठाया महिला अपराधों का मुद्दा

कमलनाथ ने कानून व्यवस्था  पर सवाल उठाते हुये कहा कि एमपी में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है, आदिवासियों (tribal) पर अत्याचार बढ़ा है, हमारी यात्रा निकली उन्होंने हमें बताया कि किस प्रकार पर इस भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किए जा रहे हैं. आने वाले 4 महीनों में इस सरकार के कई खुलासे सामने आएंगे. लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि एमपी में किसका भविष्य है और कौन चुनाव में जीत हासिल करेगा.

कथा आयोजन से बीजेपी के पेट में दर्द क्यों?- कमलनाथ

इन दिनों छिंदवाड़ा (chhindwara news) बागेश्वर धाम (bageshwas dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) की राम कथा का आयेाजन किया जा रहा है. जिस पर बीजेपी के कई नेताओं कांग्रेस और कमलनाथ को इक्षाधारी हिंदू तक बता दिया था, इस कमलनाथ ने पलटवार करते हुये कहा कि “मैंने हनुमान मंदिर बनाया, में मन्दिर जाता हूं तो इनके पेट में क्यों दर्द होता है. इन्होंने ही क्या केवल ठेका ले रखा है? मेरी इक्षा थी मैंने आयाेजन कराया जिसमें करीब 4 लाख जनता शामिल हुई, इसी कारण बीजेपी को दर्द हो रहा है.

‘BJP के पास अब यही बचा

BJP सांसद राम शंकर कठेरिया की सजा पर कमलनाथ ने कहा, ‘कानून सभी पर लागू होता है. कठेरिया और राहुल गांधी पर लगे आरोप में बहुत अंतर है’ सेक्स रैकेट केस में सजा पा चुके हरदा के नेता रामकृष्ण पटेल के BJP जॉइन करने पर बोले, ‘BJP के पास अब यही बचा है. एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट अर्जुन ने उन्हें 2 साल की सजा और 50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है.

    follow google newsfollow whatsapp