अयोध्या जा रहे हैं… कर्नाटक से ऐसा बोलकर दिल्ली जा रहे किसान भोपाल में पकड़ गए, हुए नजरबंद

रवीशपाल सिंह

12 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 12 2024 11:05 AM)

Kisan Andolan Delhi: दिल्ली में 13 फरवरी से किसान आंंदोलन शुरू होने वाला है, किसान संगठनों के आह्वान पर कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने भोपाल में हिरासत में ले लिया. कर्नाटक एक्सप्रेस से सफर कर रहे किसानों को आधी रात को ट्रेन रुकवाकर उतार लिया गया. किसान ट्रेन में अयोध्या जाने का बोलकर रवाना हुए थे.

Kisan Andolan, Kisan Protest in Delhi, Karnataka to Delhi, Bhopal Police Arrested, Kisan Andolan Delhi, कर्नाटक के किसान, एमपी पुलिस

Kisan Andolan, Kisan Protest in Delhi, Karnataka to Delhi, Bhopal Police Arrested, Kisan Andolan Delhi, कर्नाटक के किसान, एमपी पुलिस

follow google news

Kisan Andolan Delhi: दिल्ली में 13 फरवरी से किसान आंंदोलन शुरू होने वाला है, किसान संगठनों के आह्वान पर कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस ने भोपाल में हिरासत में ले लिया. कर्नाटक एक्सप्रेस से सफर कर रहे किसानों को आधी रात को ट्रेन रुकवाकर उतार लिया गया. किसान ट्रेन में अयोध्या जाने का बोलकर रवाना हुए थे.  कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.

यह भी पढ़ें...

इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर देर रात भोपाल स्टेशन पर उन्हें उतार लिया गया. दिल्ली में 13 फरवरी से शुरू हो रहा है किसान आंदोलन ऐसे में भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस से जा रहे किसानों को रेलवे स्टेशन पर रोका गया. करीब 66 किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारकर पुलिस रेलवे स्टेशन के नजदीक चांद गढ़ इलाके के एक मैरिज हॉल में नजरबंद रखा है. जब MP Tak जब मौके पर पहुंचा तो हिरासत में लिए गए किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

किसान आंदोलन को लेकर X पर जीतू पटवारी की पोस्ट

देखें वीडियो

Loading the player...
ये भी पढ़ें: BJP में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने ले लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस को लेकर रखे ये विचार

13 फरवरी को दिल्ली में आंदोलन

दिल्ली में 13 फरवरी से किसान आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया गया है. ऐसे में दिल्ली कूच करने से पहले ही किसान नेताओं को रोका जा रहा है. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर में किसान नेताओं की गिरफ्तारियां हुई हैं. धारा 151 (शांतिभंग) लगाकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों को जेल भेजा जा रहा है. उन्हें जमानत नहीं दी जा रही है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार रात दिल्ली जा रहे कर्नाटक के किसानों को उतार लिया गया. किसानों ने कहा- क्या हम पाकिस्तानी या आतंकवादी हैं, जो हमें गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और किसान-मजदूर मोर्चा हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे हैं. 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश में कई शहरों में किसानों को रोका गया है. ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और इंदौर में भी कुछ किसानों को रोका गया है.

    follow google newsfollow whatsapp