MP News: मोहन सरकार में ये विधायक बन रहे हैं मंत्री, लीक हो गई मंत्रियों के नाम की सूची

एमपी तक

16 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 16 2023 12:38 PM)

किसे मोहन यादव कैबिनेट में जगह दी जाएगी और किन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? नए मंत्रियों को लेकर कुछ नाम सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं.

ministers names list leaked, Mohan yadav cabinet, MP news, Mp Politics, Madhya Pradesh

ministers names list leaked, Mohan yadav cabinet, MP news, Mp Politics, Madhya Pradesh

follow google news

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कमान डॉ. मोहन यादव ने संभाल ली है. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. अब सभी को मंत्रिमंडल विस्तार का बेसब्री से इंतजार है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. किसे मोहन यादव कैबिनेट में जगह दी जाएगी और किन विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा? आइए जानते हैं…

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि 30-35 विधायकों को मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. कैबिनेट में शामिल होने को लेकर कुछ नामों की चर्चा है. आइए जानते हैं कि कौन से संभावित नामों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. कई विधायकों के नामों की लिस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

जातिगत और राजनीतिक समीकरण साधेंगे

जानकारों की मानें तो मध्य प्रदेश के नए मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा. पार्टी की महिला विधायक भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगी. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को इसमें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं सिंधिया समर्थकों को भी कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल रहे कुछ विधायकों को भी दोबारा कैबिनेट में जगह दी जा सकती है.

मंत्री पद को लेकर इन नामों की चर्चा

विधायक विधानसभा क्षेत्र
भूपेंद्र सिंह खुरई
गोविंद राजपूत सुरखी
हरीशकंर खटीक जतारा
धर्मेंद्र लोधी जबेरा
ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना
प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर
बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर
संजय पाठक विजयराघवगढ़
राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम
प्रभुराम चौधरी सांची
अरुण भीमावद शाजापुर
विजय शाह हरसूद
रमेश मेंदोला इंदौर- 2)
तुलसी सिलावट सांवेर
चेतन कश्यप रतलाम नगर
हरदीप डंग सुवासरा
रीति पाठक सीधी
अर्चना चिटनीस बुरहानपुर
उषा ठाकुर महू
निर्मला भूरिया पेटलावद

ये लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, एमपी तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. संभावित मंत्रियों में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का नाम शामिल है. विजयवर्गीय पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: क्या मोहन कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे कैलाश विजयवर्गीय? मिला चौंकाने वाला जवाब

    follow google newsfollow whatsapp