Breaking: मोहन कैबिनेट के नए मंत्रियों ने ली शपथ, कई दिग्गजों का कटा पत्ता, सांसद बने मंत्री

एमपी तक

25 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 25 2023 11:08 AM)

Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पहली बार मंत्री बनने जा रहे हैं, वहीं मंत्री पद की आस में बैठे कई विधायकों को झटका लगा है और उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है.

breaking, MP government, MP cabinet formation, Madhya Pradesh cabinet expansion, oath of MP ministers, CM mohan yadav, , Madhya Pradesh, mohan yadav ,

breaking, MP government, MP cabinet formation, Madhya Pradesh cabinet expansion, oath of MP ministers, CM mohan yadav, , Madhya Pradesh, mohan yadav ,

follow google news

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ, जिसमें महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने विधायकों को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिनमें सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय समेत 5 विधायकों को शपथ दिलाई गई.

यह भी पढ़ें...

मोहन कैबिनेट में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पहली बार मंत्री बने हैं. वहीं मंत्री पद की आस में बैठे कई विधायकों को झटका लगा है और उन्हें कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है. कैबिनेट में शामिल कई नामों ने चौंका दिया है.

 

ये भी पढ़ें:  शिवराज के करीबी भूपेंद्र सिंह और उषा ठाकुर समेत इन दिग्गजों पत्ता कटा, मोहन कैबिनेट नहीं मिली जगह

कैबिनेट मंत्री

1- प्रदुम्न सिंह तोमर
2- तुलसी सिलावट
3- एदल सिंह कसाना
4- नारायण सिंह कुशवाहा
5- विजय शाह
6- राकेश सिंह
7- प्रह्लाद पटेल
8- कैलाश विजयवर्गीय
9- करण सिंह वर्मा
10- संपतिया उईके
11- उदय प्रताप सिंह
12- निर्मला भूरिया
13- विश्वास सारंग
14- गोविंद सिंह राजपूत
15- इंदर सिंह परमार
16- नागर सिंह चौहान
17- चैतन्य कश्यप
18- राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

19- कृष्णा गौर
20- धर्मेंद्र लोधी
21- दिलीप जायसवाल
22- गौतम टेटवाल
23- लखन पटेल
24- नारायण पवार

राज्यमंत्री

25- राधा सिंह
26- प्रतिमा बागरी
27- दिलीप अहिरवार
28- नरेन्द्र शिवाजी पटेल

ये भी पढ़ें:  Breaking: मोहन कैबिनेट के शपथ से पहले आई मंत्रियों की फाइनल लिस्ट, कई नाम चौंकाने वाले, सबसे पहले MP Tak पर

सिंधिया समर्थकों और महिलाओं को जगह

मोहन मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 28 मंत्रियों में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. महिलाओं को मोहन कैबिनेट में खास जगह दी गई है. संपतिया उईके, निर्मला भूरिया, कृष्णा गौर, प्रतिमा बागरी और राधा सिंह को मोहन मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वहीं राजनीतिक समीकरणो को साधते हुए 4 सिंधिया समर्थकों को भी जगह दी गई है.

जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान

मोहन मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण को साधने की भरपूर कोशिश की गई है. सवर्ण, आदिवासी और ओबीसी हर वर्ग के विधायकों को मोहन कैबिनेट में शामिल किया गया है. वहीं क्षेत्रीय समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है. ग्वालियर-चंबल, मध्य रीजन, मालवा, निमाड़, महाकौशल और विंध्य सभी क्षेत्रों से मंत्री शामिल किए गए हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी. भाजपा ने प्रदेश की 230 सीटों में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं कांग्रेस मात्र 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी.

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में इन्हें मिला पहली बार मंत्री बनने का मौका, हैरान कर देंगे कई नाम

    follow google newsfollow whatsapp