CM शिवराज का प्रीतम लोधी के पक्ष में बड़ा ऐलान, कहा- विधायक बनाइए, पिछोर को जिला हम बनाएंगे

एमपी तक

21 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 21 2023 1:05 PM)

MP Election 2023: चुनाव आयोग ने भले ही चुनावों की घोषणा न की हो लेकिन भाजपा ने जोरदार तरीके से चुनावी अभियान शुरू हो गया है. इसके लिए बीजेपी ने अपने 39 विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. पार्टी के बड़े नेता और सीएम शिवराज सिंह चौहान बिना थके जनसंपर्क और […]

mp govt election, Shivpuri News, CM Shivraj singh, mp news, Pichor news, Jyotiraditya Scindia, Ladli Bahna conference, #topnews,shivpuri, madhya-pradesh, hindi news,

mp govt election, Shivpuri News, CM Shivraj singh, mp news, Pichor news, Jyotiraditya Scindia, Ladli Bahna conference, #topnews,shivpuri, madhya-pradesh, hindi news,

follow google news

MP Election 2023: चुनाव आयोग ने भले ही चुनावों की घोषणा न की हो लेकिन भाजपा ने जोरदार तरीके से चुनावी अभियान शुरू हो गया है. इसके लिए बीजेपी ने अपने 39 विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. पार्टी के बड़े नेता और सीएम शिवराज सिंह चौहान बिना थके जनसंपर्क और रैलियाां कर रहे हैं, जिसमें बड़े-बड़े चुनावी वादे भी किए जा रहे हैं. ऐसा ही कार्यक्रम आज सोमवार को शिवपुरी के पिछोर विधानसभा में पहुंचे सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया साथ पहुंचे. जहां सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) ने जनता से कहा तुम प्रीतम लोधी (Preetam Lodhi) को विधायक बनाओ, हम पिछोर को जिला बनाएंगे.

यह भी पढ़ें...

पिछोर वालों तुम्हारे जज्बे को देख कर मैं फैसला करता हूं. कि पिछोर को जिला बनाया जाएगा. जिला बना कर पिछोर को सम्मान दिया जाएगा.आज सबसे मेरी एक ही प्रार्थना है. मुझे बताओ मेरे बहनों और भाइयों जो आपका साथ दे आपको उसका ही साथ देना चाहिए या नहीं ? मैं आपकी जिंदगी बनाऊंगा, मैं आपका जिला बनाऊंगा आप भारतीय जनता पार्टी को जिताओ, प्रीतम को अपना विधायक बनाओ, बाकी काम मैं आपको करके दूंगा.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछोर की जनता को जिला बनाने की घोषणा की है, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा “पिछोर जिला बनेगा मेरी बहनों और भाइयों चिंता मत करो ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हम जो कहते है वो करते हैं और सिंधिया जी भी जो कहते हैं वो करते हैं. जब उन्होंने देखा कि कमलनाथ सरकार वादे पूरे नहीं कर रही है वचन नहीं निभा रही है. जब वचन याद दिलाए, तो उन्होंने कहां आ जाओ सड़क पर तो उन्होंने कमलनाथ की सरकार गिरा कर और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है.  मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. आपके सपनों को किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा.

पिछोर विधानसभा का क्या है गणित?

पिछोर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आती है. 2018 में पिछोर में कुल 47 प्रतिशत वोट पड़े. 2018 में कांग्रेस से केपी सिंह ने भाजपा के प्रीतम लोधी को मामूली अंतर से हराया था.
पिछोर विधानसभा सीट गुना-शिवपुरी के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं केपी यादव, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था.

ये भी पढ़ें: BJP की इस महिला नेता ने आखिरकार छोड़ दी पार्टी, कमलनाथ संग फोटो वायरल होने पर आई थीं चर्चा में

    follow google newsfollow whatsapp