प्रियंका गांधी की ग्वालियर में आज बड़ी जनसभा, सिंधिया और बीजेपी को करेंगी टारगेट

अमन तिवारी

21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 3:17 AM)

Mp Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. कांग्रेस के कई बड़े नेता रैली के दो दिन पहले ही ग्वालियर पहुंच […]

Viral letter on which created a ruckus in MP, that person and the Sangh are 'missing', the difficulties of Congress leaders will increase

Viral letter on which created a ruckus in MP, that person and the Sangh are 'missing', the difficulties of Congress leaders will increase

follow google news

Mp Election 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रही हैं. प्रियंका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. रैली को लेकर कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली हैं. कांग्रेस के कई बड़े नेता रैली के दो दिन पहले ही ग्वालियर पहुंच गए हैं. माना जा रहा है आज प्रियंका यहां से सिंधिया के प्रभाव वाली सीटों पर असर डाल सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल एक महीने के अंदर ही प्रियंका गांधी की MP में ये दूसरी बड़ी जनसभा है जिसको लेकर ग्वालियर की सड़कें बैनर- पोस्टरों से पटी पड़ी हैं. यहां प्रियंका गांधी जनसभा से पहले रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर मत्था टेकने जाएंगी और यहां से एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश करेंगी. 

ग्वालियर ही क्यों चुना जनसभा के लिए?
प्रियंका गांधी की जबलपुर जनसभा के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब उनकी अगली जनसभा ग्वालियर क्षेत्र में होगी. ऐसा ही हुआ है. आज होने वाली जनसभा की तैयारी बीते एक महीने से चल रही है. प्रियंका आज की इस जनसभा के जरिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश करेगी. बीजेपी का गढ़ या कहें की प्रदेश बड़े नेता इसी क्षेत्र से आते हैं जिसके कारण ग्वालियर को जनसभा के लिए चुना गया है. इस जनसभा के माध्यम से प्रियंका गांधी बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पक्ष में अंडर करंट; अजय सिंह ने बता दिया कैसा होगा MP में बीजेपी का हाल

जनसभा में शामिल हो सकती है 2 लाख से अधिक जनता
प्रियंका गांधी की इस जनसभा के लिए कांग्रेस लंबे समय से तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस जनसभा में 2 लाख से अधिक की जनता शामिल हो सकती है. इस जनता को सभा स्थल तक लाने के लिए कांग्रेस ने 10 हजार से भी अधिक बसों का इंतेजाम किया है. जो गांव-गांव जाकर लोगों को सभा स्थल पहुंचाने का काम करेंगी. इस जनसभा में किसानों के करीब 5 हजार ट्रैक्टर 20 हजार से अधिक कारों के आने की उम्मीद कांग्रेस ने जताई है.

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र जीतना ही लक्ष्य
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र कांग्रेस किसी भी हालत में जीतना चाहती है. इसी से प्रदेश का जनादेश तय होगा. यही कारण है कि आज प्रियंका गांधी इस जनसभा के जरिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती हैं. जबलपुर से महाकौशल में चुनाव का शंखनाद करने के बाद यह कांग्रेस की दूसरी बड़ी जनसभा है. एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह करेंगे.

ये भी पढ़ें:आखिर प्रियंका गांधी को क्यों याद आ रही हैं झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, ग्वालियर से देंगी बड़ा संदेश?

    follow google newsfollow whatsapp