ऐतिहासिक हार के बाद कमलनाथ और दिग्विजय की क्या अलग हो गई राहें? देखें VIDEO

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 4:45 PM)

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी और ऐतिहासिक हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे तो एक साथ थे, लेकिन जब लौटे तो उनके रास्ते अलग-अलग हो गए. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

follow google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी और ऐतिहासिक हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पहुंचे तो एक साथ थे, लेकिन जब लौटे तो उनके रास्ते अलग-अलग हो गए. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाहर आने के बाद अलग-अलग रास्ते पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस की चुटकी ली है और भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कमलनाथ की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बेहद संक्षिप्त रही.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कपड़ा फाड़ने का विवाद काफी चर्चा में रहा था. चुनाव के ठीक पहले सुर्खियों में उस वक्त आया था, जब कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह शिवपुरी के कार्यकर्ताओं को साफ शब्दों में कह रहे थे कि यह मेरी वजह से नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह की वजह से हुआ है. जाकर उनके कपड़े फाड़ो.

ये भी पढ़ें: करारी हार के बाद सामने आए कमलनाथ, सिर्फ इतना ही कहा- हार की समीक्षा करूंगा

क्यों हुआ था ‘कपड़ा फाड़’ विवाद

दरअसल, यह मामला शिवपुरी में बीजेपी से बागी हुए वीरेंद्र रघुवंशी के टिकट को लेकर था, जब उनके समर्थक कार्यकर्ता भोपाल पहुंचकर कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे. विवाद के बाद तो इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहां पर दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. यहां पर कमलनाथ में हंसते हुए दिग्विजय सिंह की चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था, “दिग्विजय सिंह से मेरे आज से नहीं 40 साल से संबंध है. उन्हें मेरे लिए गालियां खानी पड़ेगी गाली खाने पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है.”

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा सबसे बड़ी हार की ओर, लेकिन उज्जैन में कांग्रेस का ये दिग्गज जीता

कमलनाथ ने भले पहले कपड़े फाड़े थे और उसे पर जमकर विवाद हुआ था इसके बाद अब जब संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस करके बाहर निकले तो पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व से दिग्विजय सिंह के रास्ते अलग-अलग हो गए. असल में इतनी बुरी हार के बारे में न तो कमलनाथ ने सोचा होगा और न ही दिग्विजय सिंह की कल्पना रही होगी. इन दोनों की जोड़ी ने कांग्रेस को चुनाव में बनाए रखने के लिए जी-तोड़ कोशिश भी की थी. लेकिन अब उनके हाथ खाली हैं.

    follow google newsfollow whatsapp