क्या 2018 जैसा फंस जाएगा MP का चुनाव? फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से BJP-कांग्रेस टेंशन में!

एमपी तक

24 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 24 2023 3:55 AM)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट का इंतजार जितना नेता कर रहे उससे कहीं ज्यादा जनता को भी है. यही कारण है कि जनता जानना चाहती है कि प्रदेश में आने वाले दिनों किस दल की सरकार बनने वाली है.

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

follow google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट का इंतजार जितना नेता कर रहे उससे कहीं ज्यादा जनता को भी है. यही कारण है कि जनता जानना चाहती है कि प्रदेश में आने वाले दिनों किस दल की सरकार बनने वाली है. फिलहाल एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाया गया है. लेकिन फलौदी सट्टा बाजार मध्य प्रदेश की राजनीति और उसके नए सत्ताधीश को लेकर नए-नए दावे करता नजर आ रहा है. सट्टा बाजार के नए आंकड़े के मुताबिक ये चुनाव भी 2018 के चुनाव जैसा ही फंसता नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

सट्टा बाजारो में मध्यप्रदेश को लेकर कई सटीक आंकलन किये जा रहे हैं. सटोरियों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस व भाजपा के बीच में नजदीकी मुकाबला हैं. दोनो को लगभग बराबर सी सीटे आ रही हैं और मध्यप्रदेश में भाजपा का सरकार बनाने का 1 रुपया व कांग्रेस के सरकार बनाने का भाव 1.25 रुपया चल रहा हैं और 80 फीसदी यह संभावना हैं, कि भाजपा के द्वारा सरकार बनाई जा सकती हैं.

मध्यप्रदेश में भाजपा की 112 से 117 सीटे आ सकती हैं. कांग्रेस की 105 सीटे आ सकती हैं. भाजपा पहले के मुताबिक मजबूत हुई हैं. इस नए आंकड़े न केवल कांग्रेस की नींद उड़ा दी बल्कि बीजेपी भी टेंशन में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:  MP Election 2023: गोविंद, भूपेंद्र, राहुल और गोपाल की सीट पर संकट? जानें क्यों हो रही सियासी चर्चाएं

बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना और बढ़ी

सटोरियों ने फोन पर तक चैनल के रिपोर्टर से दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के चांस हैं. कांग्रेस सरकार बनने का चांस केवल 20 प्रतिशत ही बता रहे हैं. एक हफ्ते के बाद सट्टा बाजार के अनुमान में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कुछ दिनों पहले जहां कांग्रेस को 112-117 सीटें मिलती बताई जा रही हैं, वहीं भाजपा को 105 सीटें मिलने का अनुमान था. लेकिन अब बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले में ज्यादा सीट और सरकार बनाना बताया जा रहा है.

जानें क्या है फलौदी?

फलौदी राजस्थान का एक जिला है, जो देशभर के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्‌टा लगाता है. इसके बारे में ये कहा जाता है कि यहां का अनुमान बिल्कुल सटीक होता है. इस कारण फलौदी का सट्टा बाजार देश और दुनिया में हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है.

(MP Tak वेब इस तरह के किसी सट्टा बाजार और सटोरियों पर ना तो भरोसा करता है और न ही इसकी पुष्टि करता है.) 

ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह ताेमर की ‘दिमनी’ सीट पर क्या कहता है फलौदी सट्टा बाजार? जीतेंगे या हारेंगे! जानें

    follow google newsfollow whatsapp