MP Election: इस पूर्व राज्यपाल के बयान ने मचा दिया हंगामा, कांग्रेस को देना पड़ सकता है जवाब

विवेक सिंह ठाकुर

22 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 22 2023 12:15 PM)

MP Election: कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम ऐसे-ऐसे बयान दे दिए, जिसके बाद कांग्रेस को अब कई प्रकार के स्पष्टीकरण देना पड़ सकते हैं. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के दिए गए बयानों के वीडियो अब बीजेपी सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है और […]

mp election, mp governor vidisha news mp news former governor of mp

mp election, mp governor vidisha news mp news former governor of mp

follow google news

MP Election: कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम ऐसे-ऐसे बयान दे दिए, जिसके बाद कांग्रेस को अब कई प्रकार के स्पष्टीकरण देना पड़ सकते हैं. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के दिए गए बयानों के वीडियो अब बीजेपी सोशल मीडिया पर वायरल कर रही है और कांग्रेस व कमलनाथ को चुनावी हिंदू बता रही है. आईए जानते हैं कि अजीज कुरैशी के किस बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें...

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी विदिशा के लटेरी में कांग्रेस के अल्पसंख्यक सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज कल कांग्रेस पार्टी में गंगा मैया, नर्मदा मैया की जय बोला जा रहा है, यह शर्म की बात, ये डूब मरने की बात. कुरैशी ने राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि मुसलमान आपको वोट क्यों दे. मुसलमान कोई आपका गुलाम नहीं है.आप नौकरी देते नही, सेना, नेवी, पुलिस में लेते नही तो क्यों वोट दें आपको.

पूर्व राज्यपाल यहीं नहीं रुके, वे आगे बोले कि देशभर में 22 करोड़ मुसलमान हैं, इनमें से यदि एक या दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई गम नहीं होगा. बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी इस बात से नाराज है कि कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर बढ़ रही है. कमलनाथ ने जिस तरह से छिंदवाड़ा में पहले धीरेंद्र शास्त्री और अब प्रदीप मिश्रा की कथा समारोह आयोजित कराने का फैसला लिया है, उससे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी नाराज हैं.

Loading the player...

बीजेपी खड़े कर रही कांग्रेस पर सवाल

बीजेपी अब अजीज कुरैशी के इस वीडियो को वायरल कर कांग्रेस से सवाल पूछ रही है कि कमलनाथ इस पर जवाब दें. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस को इसलिए चुनावी हिंदू कहा जाता है. इनके अपने नेता किस तरह की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उसी से अंदाजा लग जाता है कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ हिंदू वोटों को पाना है, इसलिए इनके नेता मंदिरों में जाते हैं और कथाएं कराते हैं. ये लोग चुनावी हिंदू हैं.

आपको बता दें कि अजीज कुरैशी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके हैं. कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं.अजीज कुरैशी के इन बयानों पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन बीजेपी जरूर कांग्रेस पर सवाल खड़े कर रही है.

ये भी पढ़ेंकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने MP की सरकार बताया नाजायज, बोले- पीएम को चुनाव के समय रविदास जी याद आए

    follow google newsfollow whatsapp