MP Politics: निशा बांगरे की सरकार को दो टूक, बोली- चुनाव लड़ने से रोका तो करेंगी आमरण अनशन

राजेश भाटिया

22 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 22 2023 4:20 AM)

MP Election 2023: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि. आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी और चुनाव भी लडूंगी. इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना द्वारा मेरा नामांकन खारिज किया जाता है […]

After the government, the Supreme Court gave a big blow to SDM Nisha Bangre! Where will she go now?

After the government, the Supreme Court gave a big blow to SDM Nisha Bangre! Where will she go now?

follow google news

MP Election 2023: पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे एक बार फिर चर्चाओं में हैं. पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि. आगामी विधानसभा चुनाव में मैं नामांकन भरूंगी भी और चुनाव भी लडूंगी. इसके बाद भी यदि द्वेष पूर्ण भावना द्वारा मेरा नामांकन खारिज किया जाता है या मेरा इस्तीफा अस्वीकार करके चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर मैं आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करूंगी. 

यह भी पढ़ें...

निशा बांगरे ने कहा कि “दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती हे. यदि दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई द्वारा उन्हें चुनाव लड़ने से रोका जाता है या उन्हें परेशान करने की नीयत से उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता है, तो वह आमरण अनशन करके अपने प्राण त्याग देंगी, लेकिन अपने अधिकारों से समझौता करके जीना पसंद नहीं करेंगी. निशा बांगरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान भले ही किया हो पर ये तय नहीं किया कि किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें; MP ELECTION 2023: SDM निशा बांगरे नहीं लड़ पाएंगी चुनाव, ये बड़ी वजह आई सामने

दलित महिला अधिकारी को किया जा रहा परेशान

मध्य प्रदेश के बैतूल में डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने के बाद सुर्खियों में आई निशा बांगरे ने आखिर चुनाव लड़ने की घोषणा कर ही दी. सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें चुनाव लड़ने से रोकना चाह रही है. इसलिए उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस तरीके से एक दलित महिला अधिकारी को बेवजह प्रताड़ित करने से संपूर्ण दलित समुदाय, आदिवासी समुदाय और सभी महिलाओं में आक्रोश है.

जहां हुई पोस्टिंग वहीं से चुनाव लड़ने की तैयारी

डिप्टी कलेक्टर बनने के बाद निशा बांगरे की पहली पोस्टिंग बैतूल जिले में हुई थी. छह महीने पहले जिले में भोपाल से स्थानांतरित होकर आई निशा बांगरे नौकरी मे रहकर लोगो की सेवा कर रही हैं.  वह अपनी नौकरी से इस्तीफा दैकर बेतूल जिले की आवला सीट से विधानसभा सीट से अपना भाग्य अजमाना चाहती है. उनका कहना है कि वह साढे़ तीन साल आवला मे पदस्थ रही हैं इसलिए वहां के लोगो से उनके आत्मीय संबंध बन गये थे. जहां निशा की पहली पोस्टिंग हुई थी, अब उसी जिले की विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं.

कौन हैं निशा बांगरे?

निशा बांगरे का जन्म मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हुआ है. जहां इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की. इसके बाद इन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की. वर्ष 2016 में एमपी में डीएसपी के पद पर इनका चयन हुआ. वर्ष 2017 में एमपी में डिप्टी कलेक्टर के पद चयनित हुईं. इनके पति मल्टी नेशनल कंपनी में अधिकारी हैं. इनका विवाह भी काफी चर्चा में रहा था क्योंकि इनके द्वारा संविधान को साक्षी मानकर विवाह किया गया था. इनके एक बेटा भी है जिसकी उम्र 3 वर्ष है. बैतूल के आमला क्षेत्र में निशा बांगरे की पहली पोस्टिंग थी. इस्तीफा देने से पहले वह छतरपुर जिले के लवकुश नगर में एसडीएम थीं.

ये भी पढ़ें; SDM निशा बांगरे ने इस पार्टी का नाम लेकर कहा- अगर ऑफर आया तो लडूंगी चुनाव

    follow google newsfollow whatsapp