MP Politcs: कमलनाथ आखिर क्यों बोले- ‘सीएम शिवराज को लोग बहुत याद करेंगे’ जानें!

रवीशपाल सिंह

02 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 2 2023 6:37 AM)

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण राजनीतिक हलचल जाेरों पर है. एक पक्ष सत्ता में आने के रास्ते की तलाश में है तो दूसरा पक्ष सत्ता बचाने के लिए चुनावी घोषणाएं कर रहा है. बीते दिन सीएम शिवराज का एक आज पूरे सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लोगों […]

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण राजनीतिक हलचल जाेरों पर है. एक पक्ष सत्ता में आने के रास्ते की तलाश में है तो दूसरा पक्ष सत्ता बचाने के लिए चुनावी घोषणाएं कर रहा है. बीते दिन सीएम शिवराज का एक आज पूरे सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. लोगों की माने तो सीएम शिवराज ने अपने उस बयान के जरिए साफ कर दिया कि आने वाले समय में उनकी विदाई तय है. इसी को लेकर अब कांग्रेत नेता कमलनाथ ने भी तंज कसा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से कहा था, मेरे जैसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाऊंगा. तब बहुत याद आऊंगा, सीएम के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुये कहा कि “जी शिवराज जी बिल्कुल बहुत याद आएंगे. उनका झूठ, उनकी हर रोज होने वाली घोषणाएं, लोग उन्हें बहुत याद करेंगे.  

झठे वादों के लिए किया जाएगा याद- कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा ‘प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को नही उनके झूठे वादों को याद रखेंगे. उनकी हर रोज होने वाली घोषणाओं को भी याद किया जाएगा. पूरे प्रदेश में जो कानून व्यवस्था चौपट की है, उसके लिए आपको जनता आपको जरूर याद करेगी.

सीएम फेस बदलने को लेकर अटकलें

मध्यप्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को चुनावी मैदान में उतारने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री फेस बदलने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि न तो प्रदेश के किसी नेता ने की है और न ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने की है. सीएम शिवराज का ये बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज को कहीं विदाई का डर तो नहीं? आखिर क्यों बोले- ‘मैं चला गया तो बहुत याद करोगे’?

    follow google newsfollow whatsapp