MP Politics: मध्य प्रदेश में 2-2 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष? क्या है पूरा माजरा जानिए

एमपी तक

• 09:43 AM • 20 Dec 2023

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. बीते दिन जीतू पटवारी पूरे लाव लस्कर के साथ पदभार ग्रहण भी कर लिया है,

new mp congress president, jitu patwari, kamal nath twitter bio not change, congress president till date kamal nath, kamal nath not x change bio, x bio kamal nath, jitu patwari new mp congress president, lok sabha chunav 2024, assembly polls defeat, obc

new mp congress president, jitu patwari, kamal nath twitter bio not change, congress president till date kamal nath, kamal nath not x change bio, x bio kamal nath, jitu patwari new mp congress president, lok sabha chunav 2024, assembly polls defeat, obc

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने कमलनाथ की जगह अब जीतू पटवारी को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. बीते दिन जीतू पटवारी पूरे लाव लस्कर के साथ पदभार ग्रहण भी कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अब तक अपना BIO नहीं बदला है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी और कमलनाथ दोनों ने ही अपना ट्वीटर (X) बायो में Congress President लिख रखा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या दोनों ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं क्या? तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का ये भी कहना है कि शायद कमलनाथ को ये चेंज करने का समय न मिला हो.

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना को लेकर जीतू पटवारी ने कर दिया बड़ा ऐलान, नए CM को दी ये चेतावनी

जीतू पटवारी ने कल किया था पदभार ग्रहण

जीतू पटवारी भले ही विधायकी का चुनाव हार गए हों, लेकिन पार्टी को उनमें अब भी संभावनाएं नजर आ रही हैं और लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश का पार्टी प्रमुख बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. जीतू पटवारी ने कल यानि मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद बड़े काफिले के साथ भोपाल के लिए पहुंचे थे. पूरे रास्ते उनका जोरदार स्वागत हुआ. देवास में उन पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए हैं.

दिल्ली धन्यवाद देने पहुंचे थे जीतू

प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा के तुरंत बाद ही जीतू पटवारी दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी आलाकमान के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर आभार जताया था. इसके साथ उन्होंने जिम्मेदारी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का आभार जताया था. जीतू पटवारी के अध्यक्ष पद की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा था कि बदलाव तो बहुत पहले होना था. लेकिन नहीं हो पाया, अब खैर देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ कब अपना X बायो बदलते हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा से नेहरू की तस्वीर हटाने पर कांग्रेस का हंगामा, बीजेपी के सामने रखी ये डिमांड

    follow google newsfollow whatsapp