‘औकात बताने वाले कलेक्टर’ पर मेहरबान हुई मोहन सरकार, महीने भर के अंदर दे दिया विभाग

रवीशपाल सिंह

28 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 29 2024 2:20 PM)

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 18 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, 18 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं.

Mohan yadav govt, CM Mohan Yadav, IAS Manish Singh, reshuffles 18 IAS officers, collector kishore kanyal posting, IAS Officers Transfer,

Mohan yadav govt, CM Mohan Yadav, IAS Manish Singh, reshuffles 18 IAS officers, collector kishore kanyal posting, IAS Officers Transfer,

follow google news

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 18 IAS अफसरों के तबादले कर दिए हैं. मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, 18 अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इसमें शिवराज सिंह चौहान के चहेते और प्रतीक्षा सूची में शामिल अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गई है. मोहन सरकार बनने के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब इतने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

ट्रांसफर लिस्ट में एक ACS, पांच प्रमुख सचिव समेत 18 IAS अफसर शामिल हैं. इन तबादलों में सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि शाजापुर के ‘औकात बताने वाले कलेक्टर’ किशोर कान्याल को हटाने के 25 दिन बाद नई पोस्टिंग दे दी गई है. उन्हें वन विभाग का उप सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के चहेते आईएएस मनीष सिंह, मनीष रस्तोगी, नीरज वशिष्ठ, निशांत वरवड़े और एसएन मिश्रा को भी विभाग दे दिया गया है.

ये था औकात बताने वाला मामला?

बता दें कि शाजापुर कलेक्टर रहते हुए किशोर कान्याल ने कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में एक ड्राइवर को जमकर डांट पिलाई थी और कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है? इसका वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को सीएम ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया था और इस मामले की देशभर में चर्चा हुई थी.

किस अफसर को कहां मिली पोस्टिंग, देंगे लिस्ट

– मनीष रस्तोगी बनाया जेल विभाग का प्रमुख सचिव.
– कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
– डीपी आहूजा को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया.
– संजय कुमार शुक्ला राजभवन के प्रमुख सचिव बनाए गए.
– निशांत वरवडे आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग बने.
– महिला बाल विकास के आयुक्त आरआर भोंसले सामाजिक न्याय दिव्यांग विभाग भेजे गए.
– मनीष सिंह को बनाया राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग में रजिस्टार बनाया गया.

    follow google newsfollow whatsapp