फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से बढ़ गई कांग्रेस की धड़कनें? MP में किसे मिल रही सत्ता की चाबी?

एमपी तक

16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 1:23 PM)

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी चरम पर रही. सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को सारी ताकत झोंक दी. अब तक मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर कई ओपिनियन पोल आए हैं.

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,

follow google news

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी चरम पर रही. सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को सारी ताकत झोंक दी. अब तक मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर कई ओपिनियन पोल आए हैं. कुछ में कांग्रेस तो कुछ पोल्स में बीजेपी को बढ़त में दिखाया गया है. चुनावी सरगर्मियां के बीच देश के सबसे बड़े सट्टा बाजारों में एक राजस्थान फलौदी के प्रमुख सट्टा बाजार के अनुमानों ने चुनाव से ठीक पहले दोनों ही दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

यह भी पढ़ें...

फलोदी सट्टे बाजार के अनुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में काफी नजदीकी मुकाबले में करीब 20 साल बाद कांग्रेस के सत्ता में आने की संभावना जताई जा रही है. सट्टा बाजार का अनुमान आने के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इस खबर से कहीं ना कहीं मायूस दी रहे हैं.

कांग्रेस का खत्म हो सकता है 20 साल बाद सूखा

मध्यप्रदेश की जहां पर फलौदी के सट्टा बाजार के मुताबिक, करीब 20 साल बाद कांग्रेस का सूखा समाप्त होने जा रहा है. फलौदी के सटोरियों के मताबिक, मध्यप्रदेश में कड़े नजदीक मुकाबले में कांग्रेस को 120 सीटें मिल रही हैं. वहीं भाजपा की 100 सीट आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान ने बदल दी चुनावों की दिशा, जानें MP में किसकी बनेगी सरकार

सटीक होता है फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान

सट्टा बाजार में हारने वाली पार्टी पर भाव ज्यादा होता है, जबकि जीतती हुई पार्टी पर भाव कम लगते हैं. ऐसे में वोटिंग से 8 दिन पहले बीजेपी की सीटें भले ही थोड़ी कम होती हुई दिख रही हैं. फिर भी जीतने की संभावना प्रबल बताई जा रही है. खास बात यह है कि फलोदी हो या बीकानेर, यहां के सटोरिये देश ही नहीं बल्कि दुनिया की राजनीतिक, खेल की गतिविधियां और बारिश जैसे अनुमान पर अपनी नजर रखते हैं. यहां ऐसे मामलों पर सट्टा लगता है. कहा यह भी जाता है कि यहां का आंकलन बिल्कुल सटीक होता है.

क्या है फलौदी?

फलौदी भारत के राजस्थान राज्य में स्थित एक जिला है. यह जिला नमक नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां का नमक उद्योग प्रसिद्ध हैं एवं यह भारत के सबसे गर्म स्थानों में से एक हैं. रामदेवरा फलौदी के नजदीक बड़े शहरों में से एक है.

ये भी पढ़ें: फलौदी सट्टा बाजार के अनुमान से MP की राजनीति में भूचाल! इस पार्टी की जीत का दावा

(MP Tak इस तरह के किसी सट्टा और सटोरियों पर ना तो भरोसा करता है, और ना ही इसकी पुष्टि करता है.)

    follow google newsfollow whatsapp